Putin से मुलाकात के बाद Donald Trump ने Volodymyr Zelensky को फोन मिलाया, सोमवार को वाशिंगटन बुलाया

Donald Trump called Volodymyr Zelensky
X
एकता । Aug 16 2025 2:09PM

पुतिन से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को अलास्का वार्ता की जानकारी दी। इसके बाद ज़ेलेंस्की ने सोमवार को वाशिंगटन में ट्रंप से मिलने की घोषणा की, जिसका मकसद यूक्रेन में हत्या और युद्ध को समाप्त करना है।

अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात के ठीक बाद, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बडा कदम उठाया है। उन्होंने शनिवार को घोषणा की कि वह सोमवार को वाशिंगटन, डी.सी. में ट्रंप से मिलने जा रहे हैं, ताकि यूक्रेन में 'हत्या और युद्ध को समाप्त करने' पर चर्चा की जा सके।

यह घोषणा एक टेलीफोन कॉल के बाद की गई, जिसमें ट्रंप ने जेलेंस्की को अलास्का में पुतिन के साथ हुई अपनी बातचीत के 'मुख्य बिंदुओं' से अवगत कराया।

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine conflict:अलास्का में ट्रंप-पुतिन के बीच बैठक, क्या यूक्रेन को लेकर दोनों नेताओं के बीच बनी कोई सहमति?

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर की घोषणा

जेलेंस्की ने अपनी यात्रा की पुष्टि करते हुए 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, 'सोमवार को, मैं वाशिंगटन, डी.सी. में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा और हत्या और युद्ध को समाप्त करने से संबंधित सभी विवरणों पर चर्चा करूंगा।' उन्होंने इस निमंत्रण के लिए ट्रंप का आभार व्यक्त किया।

जेलेंस्की के मुताबिक, उन्होंने ट्रंप के साथ 'लंबी और सार्थक बातचीत' की। यह बैठक ट्रंप और पुतिन के बीच हुई मुलाकात के तीन दिन बाद हो रही है। हालांकि, अलास्का में हुई बातचीत में युद्धविराम या यूक्रेन पर मास्को के तीन साल से अधिक पुराने आक्रमण को समाप्त करने के लिए कोई स्पष्ट प्रगति नहीं हुई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़