India-UK FTA deal: पूरे ब्रिटेन को फायदा होगा तभी समझौता संभव, FTA को लेकर सुनक ने बताईअपनी प्रतिबद्धता

Sunak
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 5 2023 6:21PM

प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि मुक्त व्यापार समझौते के आसपास बातचीत प्रगति पर है और वह केवल उसी दृष्टिकोण पर सहमत होंगे जो पूरे ब्रिटेन के लिए काम करेगा।

इस सप्ताह के अंत में भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में जाने से पहले अपनी शीर्ष टीम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को अपने मंत्रियों से कहा कि वह भारत के साथ तभी व्यापार समझौते पर पहुंचेंगे जब इससे पूरे ब्रिटेन को फायदा होगा। उनके प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि मुक्त व्यापार समझौते के आसपास बातचीत प्रगति पर है और वह केवल उसी दृष्टिकोण पर सहमत होंगे जो पूरे ब्रिटेन के लिए काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: हुमायूं का मकबरा हिंदुओं का आध्यात्मिक स्थल, ब्रिटेन के अखबार ने क्या लिखा ऐसा, जिससे भड़क गए भारतीय

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत 

बीते दिनों यूके के व्यापार सचिव केमी बडेनोच ने भारत और यूके के बीच संभावित मुक्त व्यापार समझौते पर नई दिल्ली में भारत सरकार के अधिकारियों के साथ गहन बातचीत की। जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बडेनोच ने कहा था कि डील पर बातचीत अंतिम चरण में है। हालाँकि, उन्होंने कहा कि भारतीयों के लिए वीज़ा उदारीकरण एक अलग आव्रजन मुद्दा था जो एफटीए के दायरे में नहीं आता है। ब्रिटेन भारतीय आईटी सेवाओं के लिए सबसे बड़े यूरोपीय बाजारों में से एक है और व्यापार वार्ता के दौरान अपने कर्मचारियों के लिए अधिक वीजा नई दिल्ली की प्रमुख मांग रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़