विमान दुर्घटना से संबंधित मुकदमे में एयरबस और एयर फ्रांस हत्या के आरोपों से बरी

Airbus
Google

फ्रांस की एक अदालत ने सोमवार को एयरबस और एयर फ्रांस को 2009 में रियो से पेरिस जा रही उड़ान संख्या 447 के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में हत्या के आरोपों से बरी कर दिया। इस दुर्घटना में 228 लोग मारे गए थे। इस हादसे के बाद विमान सुरक्षा उपायों में स्थायी परिवर्तन हुए।

पेरिस। फ्रांस की एक अदालत ने सोमवार को एयरबस और एयर फ्रांस को 2009 में रियो से पेरिस जा रही उड़ान संख्या 447 के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में हत्या के आरोपों से बरी कर दिया। इस दुर्घटना में 228 लोग मारे गए थे। इस हादसे के बाद विमान सुरक्षा उपायों में स्थायी परिवर्तन हुए। न्यायाधीशों द्वारा फैसला पढ़कर सुनाए जाते ही अदालत कक्ष में मौजूद पीड़ित परिवारों के सदस्य अपने आंसू नहीं रोक सके।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के खतरे का सामना करने के लिए अमेरिका व सहयोगियों ने सैन्य अभ्यास किया

आधिकारिक जांच में पाया गया कि कई कारकों ने दुर्घटना में योगदान दिया, जिसमें पायलट की त्रुटि और पिटोट ट्यूब कहे जाने वाले बाहरी सेंसर का ‘आइसिंग ओवर’ शामिल है। पिटोट ट्यूब के आइसिंग ओवर से संकेतित गति प्रभावित हो सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़