ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Biden
White house twitter
अभिनय आकाश । Jan 20 2025 11:21PM

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता एक गर्वित, समृद्ध और स्वतंत्र राष्ट्र का निर्माण करना होगी। अमेरिकी न्याय विभाग का क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण समाप्त हो जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग अब से शुरू होता है। ट्रंप ने बाइडन प्रशासन पर हमला करते हुए कहा कि इसने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले खतरनाक अपराधियों को शरण दी। हम अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए दूसरे देशों के उत्पादों पर कर लगाएंगे। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि उनका प्रशासन रंगभेद रहित और योग्यता आधारित समाज का निर्माण करेगा। ट्रम्प का कहना है कि वह ‘शांति निर्माता’ और एकता लाने वाले बनना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता एक गर्वित, समृद्ध और स्वतंत्र राष्ट्र का निर्माण करना होगी। अमेरिकी न्याय विभाग का क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण समाप्त हो जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने हत्या प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि ईश्वर ने उन्हें अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए जीवन दान दिया। अमेरिका की चुनौतियों का सफाया कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रम्प ने घोषणा की कि वे अवैध आव्रजन पर नकेल कसेंगे, उन्होंने कहा कि वे देश की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल लगाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

बाइडेन सिस्टम आपदा से लड़ने में फेल रहा

लॉस एंजिल्स की आग पर ट्रंप ने कहा कि हम ऐसा नहीं होने दे सकते। हमारे पास एक पब्लिक हेल्थ सिस्टम है जो आपदा के समय काम नहीं करती है, फिर भी दुनिया के किसी भी देश की तुलना में इस पर अधिक पैसा खर्च किया जाता है। हमारे पास एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जो हमारे बच्चों को कई मामलों में खुद पर शर्म करना और हमारे देश से नफरत करना सिखाती है। यह सब आज से ही बदल जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़