क्लूनी ने म्यामांर की नेता सू ची से रिपोर्टरों की रिहाई की अपील की

amal-clooney-appeals-to-suu-kyi-for-reporters-release
[email protected] । Sep 29 2018 12:35PM

मानवाधिकार वकील एमल क्लूनी ने शुक्रवार को म्यामां की नेता आंग सान सू ची से जेल में बंद रॉयटर के दो पत्रकारों की रिहाई की अपील की है। पत्रकारों को रिहा करने पर मुख्य रूप से नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची निर्णय ले सकती हैं।

संयुक्त राष्ट्र। मानवाधिकार वकील एमल क्लूनी ने शुक्रवार को म्यामां की नेता आंग सान सू ची से जेल में बंद रॉयटर के दो पत्रकारों की रिहाई की अपील की है। पत्रकारों को रिहा करने पर मुख्य रूप से नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची निर्णय ले सकती हैं। दोनों ही पत्रकारों पर रोहिंग्या मुस्लिमों के जनसंहार की रिपोर्टिंग के दौरान म्यामां के गोपनीय कानून के उल्लंघन करने का आरोप है।

दोनों पत्रकारों को इस महीने की शुरूआत में सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिस पर अंतरराष्ट्रीय आक्रोश पैदा हो गया था। क्लूनी ने कहा कि पत्रकारों के परिवारों ने पहले ही उन्हें सजा माफी के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सू ची से सलाह लेने के बाद राष्ट्रपति माफी मंजूर कर सकते हैं। लेबनान मूल की ब्रिटिश मानवाधिकार वकील ने कहा, “सरकार अगर चाहे तो वह आज इस मामले को खत्म कर सकती है।' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़