अमेरिका और चीन के बीच छिड़ा मुद्रा विवाद, चीनी मुद्रा युआन और हुई कमजोर

america-and-china-currency-dispute-china-currency-yuan-weak
[email protected] । Aug 7 2019 12:16PM

अमेरिका के साथ जारी मुद्रा विवाद के बीच चीन के केंद्रीय बैंक ने युआन की विनिमय दर में और कटौती कर दी है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने बुधवार को युआन की विनिमय दर 6.9996 युआन प्रति डॉलर तय की। इससे पहले मंगलवार को विनिमय दर 11 साल के निचले स्तर पर आ गयी थी।

शंघाई। अमेरिका के साथ जारी मुद्रा विवाद के बीच चीन के केंद्रीय बैंक ने युआन की विनिमय दर में और कटौती कर दी है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने बुधवार को युआन की विनिमय दर 6.9996 युआन प्रति डॉलर तय की। इससे पहले मंगलवार को विनिमय दर 11 साल के निचले स्तर पर आ गयी थी।

इसे भी पढ़ें: चीन, वियतनाम से आयातित कुछ इस्पात उत्पादों पर प्रतिपूरक शुल्क लगा सकती है सरकार

अमेरिका द्वारा एक सितंबर से चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा के बाद चीन की मुद्रा सोमवार को सात युआन प्रति डॉलर के स्तर से नीचे गिर गयी थी। अमेरिका ने चीन के ऊपर मुद्रा के साथ हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़