अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कोरोना संक्रमित, जो बाइडेन के लगातार संपर्क में थे

Jake Sullivan
Google common license

अमेरिका में जो बाइडन के सलाहकार जेक सुलिवन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।अधिकारी ने बताया कि सुलिवन के निकट संपर्क में आए दो लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से वह बाइडन से दूरी बना रहे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने कहा कि सुलिवन में ‘‘बीमारी के लक्षण नहीं हैं।’’

रेहोबोथ बीच (अमेरिका)।व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि सुलिवन आमतौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से लगातार संपर्क में रहते हैं, लेकिन पिछले बार वह उनसे इस सप्ताह की शुरुआत में मिले थे।

इसे भी पढ़ें: पाक मंत्री का दावा- 15 साल तक सत्ता पर राज करना चाहते थे इमरान खान, पूरे विपक्षी का सफाया करने का था प्लान

अधिकारी ने बताया कि सुलिवन के निकट संपर्क में आए दो लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से वह बाइडन से दूरी बना रहे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने कहा कि सुलिवन में ‘‘बीमारी के लक्षण नहीं हैं।’’ व्हाइट हाउस ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की थी कि बाइडन जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि क्या उनकी हाल में जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़