अमेरिका : हेलेन तूफान से मरने वालों की संख्या 150 के पार पहुंची

Hurricane
creative common

जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि राज्य में मृतकों की संख्या 17 से बढ़कर 25 हो गयी है। एशविले में 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना राज्य के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने मंगलवार को बताया कि ‘हेलेन’ तूफान से राज्य में 36 लोगों की मौत हुई है जिससे देश में इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 152 हो गई है।

मैकमास्टर ने दक्षिण कैरोलिना के वेस्ट कोलंबिया में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान तीन और मौतों की घोषणा की। तूफान ने बृहस्पतिवार को फ्लोरिडा के तट से टकराने के बाद दक्षिण-पूर्व में भारी तबाही मचाई। लगभग आधी मौतें उत्तरी कैरोलिना में हुईं, जबकि दर्जनों अन्य दक्षिण कैरोलिना और जॉर्जिया में मारे गए हैं।

जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि राज्य में मृतकों की संख्या 17 से बढ़कर 25 हो गयी है। एशविले में 30 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वह रालेघ जाएंगे तथा एशविले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी ‘‘जल्द से जल्द’’ जॉर्जिया और फ्लोरिडा में तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की योजना है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तूफान हेलेन से मची व्यापक तबाही से निपटने के तरीके को लेकर बाइडन प्रशासन की आलोचना की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़