अमेरिका कहीं ज्यादा मजबूत और समृद्ध है: ओबामा

ओबामा ने कहा कि आठ साल पहले के मुकाबले अमेरिका आज कहीं ज्यादा मजबूत और समृद्ध है और इसका श्रेय चार-चार साल के दो कार्यकालों के दौरान उनकी ओर से उठाए गए कदमों को है।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि आठ साल पहले के मुकाबले अमेरिका आज कहीं ज्यादा मजबूत और समृद्ध है और इसका श्रेय चार-चार साल के दो कार्यकालों के दौरान उनकी ओर से उठाए गए कदमों को जाता है। ओबामा ने अपने अंतिम वर्षांत संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘धरती का लगभग हर देश अमेरिका को आठ साल पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत मानता है और कहीं अधिक सम्मानजनक नजरों से देखता है। दूसरे शब्दों में कहें तो जब हमने शुरूआत की थी, उसके बाद कई उपाय किए गए जिसके चलते हमारा देश ज्यादा मजबूत और समृद्ध बन गया है।’’
विदेश नीति पर उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पदभार संभाला था तब अमेरिका दो युद्धों में फंसा था। उन्होंने कहा, ‘‘सैनिकों की संख्या लगभग 1,80,000 से घटाकर 15,000 तक ले आए। बिन लादेन को भागने नहीं दिया बल्कि हजारों अन्य आतंकवादियों समेत उसे युद्ध क्षेत्र से खत्म कर दिया गया।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘बीते आठ साल में कोई भी विदेशी आतंकी संगठन विदेशी धरती से हमारी धरती पर सफलतापूर्वक कोई हमला नहीं कर सका। कूटनीति के जरिए हमने यह सुनिश्चित किया कि ईरान के साथ युद्ध शुरू किए बगैर ही उसे परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोका जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्यूबा के लोगों के साथ हमने नए अध्याय की शुरूआत की। जलवायु समझौते पर हम लगभग 200 देशों को एकजुट करने में कामयाब रहे हैं जिससे हमारे बच्चों की खातिर इस धरती को बचाने की राह प्रशस्त हो सकेगी।’’
ओबामा ने कहा कि जनवरी 2009 में जब वह अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बने थे, बेरोजगारी की दर 10 फीसदी की ओर बढ़ रही थी लेकिन आज यह लगभग एक दशक में सबसे कम 4.6 फीसदी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नौकरियों में आधिकारिक तौर पर सबसे तेज वृद्धि देखी गई है। बीते कुछ वर्षों में वेतन में भी बढ़ोतरी देखी गई जो बीते 40 साल में सबसे ज्यादा है।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘विदेशी तेल पर हमारी निर्भरता आधे से भी कम रह गई है, नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन दोगुना हुआ है, उपभोक्ताओं को सुरक्षित करने के लिए व्यापक सुधार किए गए हैं और विकास के बाधित होने की आलोचकों की आशंकाएं निर्मूल साबित हुईं। उलटे, शेयर बाजार और मजबूत हो गया।’’ उन्होंने कहा कि बीते 50 वर्ष में गरीबी दर सर्वाधिक तेजी से घटी है।ओबामा ने कहा कि उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह देशभर में अच्छे काम कर रहे संगठनों और लोगों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।
अन्य न्यूज़












