भारत और पाकिस्तान को एक जैसा बता रहा अमेरिका, असीम मुनीर को न्यौता मिलने पर कांग्रेस बोली- मंशा क्या है?

Congress
ANI
अभिनय आकाश । Jun 12 2025 12:08PM

जयराम रमेश ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले असीम मुनीर की टिप्पणियों का भी ज़िक्र किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे। उन्होंने सवाल किया कि असीम मुनीर को आमंत्रित करके अमेरिका क्या कर रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 14 जून को अमेरिकी सेना दिवस समारोह के लिए पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर को कथित तौर पर आमंत्रित करने के लिए अमेरिका की आलोचना की है और इसे भारत के लिए एक कूटनीतिक झटका बताया है। जयराम रमेश ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले असीम मुनीर की टिप्पणियों का भी ज़िक्र किया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे। उन्होंने सवाल किया कि असीम मुनीर को आमंत्रित करके अमेरिका क्या कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: फ्रॉड मार्शल... जो ट्रंप नहीं कर सके वो अमेरिका में किसने करके दिखा दिया, आसिम मुनीर जीवन भर नहीं भूलेंगे ये बेइज्जती

उन्होंने अमेरिका के निमंत्रण के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट साझा की और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि यह वही व्यक्ति है जिसने पहलगाम आतंकी हमलों से ठीक पहले ऐसी भड़काऊ और उत्तेजक भाषा में बात की थी। अमेरिका वास्तव में क्या कर रहा है? यह भारत के लिए एक और बड़ा कूटनीतिक झटका है। कांग्रेस नेता की यह पोस्ट, आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान की प्रशंसा करने वाले अमेरिका पर उनकी इसी तरह की एक और आलोचना के बाद आई है।

इसे भी पढ़ें: अब कौन सी साजिश करने वाला है पाकिस्तान? पाक सेना प्रमुख Asim Munir ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मुनीर का दौरा भारत के लिए एक और बड़ा कूटनीतिक झटका है। अमेरिका की केंद्रीय कमान (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने कहा है कि उनके देश को पाकिस्तान और भारत दोनों के साथ संबंध रखने होंगे। उन्होंने कहा, पाकिस्तान इस समय आतंकवाद विरोधी लड़ाई में सक्रिय है और वह आतंकवाद विरोधी दुनिया में एक बेहतरीन साझेदार रहा है। उनकी टिप्पणी का हवाला देते हुए रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, अभी अमेरिकी केंद्रीय कमान के प्रमुख ने पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी अभियान में एक शानदार साझेदार बताया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़