फ्रॉड मार्शल... जो ट्रंप नहीं कर सके वो अमेरिका में किसने करके दिखा दिया, आसिम मुनीर जीवन भर नहीं भूलेंगे ये बेइज्जती

Munir
Social Media
अभिनय आकाश । Jun 6 2025 4:29PM

न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर डिजिटल बिलबोर्ड पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को ट्रोल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट बताते हैं कि पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय के एक वर्ग द्वारा हाल ही में अपने देश में हुए सैन्य और राजनीतिक घटनाक्रमों से निराश होकर किया गया है।

इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति और बड़बोले डोनाल्ड ट्रंप के फेवरेट पाकिस्तान और उसके फेल्ड मार्शल के साथ ऐसी घटना घटी है, जिसे आसिम मुनीर चाहकर भी जीवनभर नहीं भुला पाएंगे। भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकियों को पिटाई के बाद डेलीगेशन भेजकर दुनियाभर में उसके कारनामे की पोल खोली गई है। पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मंच पर जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। अब न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर डिजिटल बिलबोर्ड पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को ट्रोल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट बताते हैं कि पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय के एक वर्ग द्वारा हाल ही में अपने देश में हुए सैन्य और राजनीतिक घटनाक्रमों से निराश होकर किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी जी प्लीज फैसले पर फिर से सोच लो! सिंधु नदी का पानी बंद होने के बाद पाकिस्तान भारत को भेज चुका है 4 चिट्ठियां, इनमें से 3 ऑपरेशन सिंदूर के बाद

 फ्रॉड मार्शल असीम मुनीर!

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में एक डिजिटल बिलबोर्ड का डिसप्ले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स की ओर से एक स्क्रीन की फुटेज शेयर की गई है। इसमें पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठान और वहां के राजनीतिक नेतृत्व का इसमें जमकर मजार उड़ाया गया है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। बिलबोर्ड पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को फ्रॉड मार्शल और झूठा बताया गया है।  साथ ही पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दो बदमाश कहा गया है। इस घटना को पाकिस्तान में हाल ही में हार के बाद मेडल पहनाए जाने वाले फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की इंटरनेशनल बेइज्जती के तौर पर देखा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: लोन मिला, ड्रोन मिला, आतंक निरोधी अभियान का मॉनिटर भी बना, US की बैन लिस्ट से भी बाहर, मोदी को क्या संदेश देना चाह रहे ट्रंप?

भारत का ऑपरेशन सिंदूर

इस प्रवासी गुस्से की पृष्ठभूमि मई 2025 में कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से उपजी है। पाकिस्तान के इस कायराना हरकत के जवाब में 6-7 मई की सुबह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर तलाया। इस हमले में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर के एक प्रॉक्सी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) जैसे समूहों से जुड़े आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। जैश-ए-मोहम्मद के नेता अब्दुल रऊफ अजहर और मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों जैसे शीर्ष कमांडरों सहित 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। संघर्ष 10 मई की दोपहर तक चला जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए हमलों में हुए भारी नुकसान को देखते हुए युद्धविराम का अनुरोध किया गया।

हार पर मुनीर का प्रमोशन 

भारत से पिटने के बाद पाकिस्तान एकलौता मुल्क बना जिसने अपने जनरल को इनाम के तौर पर प्रमोट किया। शहबाज सरकार ने जनरल मुनीर की फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नति करते हुएपांच सितारा रैंक दिया। जिसका मजाक भी बना। आलोचकों ने सेना प्रमुख पर सैन्य असफलताओं के बावजूद पुरस्कृत होने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर, मुनीर को "फेल्ड मार्शल" के रूप में व्यापक रूप से मज़ाक उड़ाया गया है।

जेल में बंद इमरान

इमरान खान की लगातार जेल में रहना पाकिस्तान के चल रहे राजनीतिक संकट में सबसे विस्फोटक फ्लैशपॉइंट में से एक है। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख को मई 2023 में भ्रष्टाचार और सरकारी उपहारों के अवैध कब्जे से लेकर कथित तौर पर सरकारी रहस्यों को लीक करने तक के कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। खान और उनके समर्थकों ने लगातार आरोपों को राजनीति से प्रेरित और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के नेतृत्व में सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा की गई निरंतर कार्रवाई का हिस्सा बताकर खारिज कर दिया है।

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi 

All the updates here:

अन्य न्यूज़