अमेरिका ने हांगकांग जाने को लेकर अपने नागरिकों को चेताया

america-urges-increased-caution-for-american-visiting-hong-kong
[email protected] । Aug 8 2019 11:07AM

अमेरिकी सरकार ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के चलते हिंसा बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को अपने नागरिकों को चीन के इस शहर जाने को लेकर अपनी चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दूसरे स्तर का यात्रा परामर्श जारी करते हुए हांगकांग में असैन्य अशांति के कारण अपने नागरिकों से ज्यादा सतर्कता बरतने का आग्रह किया।

हांगकांग। अमेरिकी सरकार ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के चलते हिंसा बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को अपने नागरिकों को चीन के इस शहर जाने को लेकर अपनी चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दूसरे स्तर का यात्रा परामर्श जारी करते हुए हांगकांग में असैन्य अशांति के कारण अपने नागरिकों से ज्यादा सतर्कता बरतने का आग्रह किया। 

इसे भी पढ़ें: हांगकांग में विरोध प्रदर्शन शहर को “बहुत खतरनाक स्थिति” में पहुंचा रहा है: कैरी लैम

साथ ही विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से प्रदर्शनों से बचने तथा भारी भीड़ या प्रदर्शनों वाले इलाके में अचानक पहुंचने पर सतर्कता बरतने का अनुरोध किया। हांगकांग में प्रदर्शन दो महीने पहले एक प्रस्तावित प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर शुरू हुए। इस प्रस्ताव में संदिग्धों को चीन प्रत्यर्पित करने का प्रावधान है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि संदिग्धों को चीन प्रत्यर्पित करने पर उन्हें प्रताड़ित किए जाने और अनुचित राजनीतिक मुकदमे में फंसाने की आशंका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़