हांगकांग में विरोध प्रदर्शन शहर को “बहुत खतरनाक स्थिति” में पहुंचा रहा है: कैरी लैम

the-protests-in-hong-kong-are-bringing-the-city-into-a-very-dangerous-situation-carrie-lam
[email protected] । Aug 5 2019 12:43PM

हांगकांग में संकट से घिरी चीन समर्थक नेता ने जुबानी जंग तेज करते हुए लोकतंत्र के पक्षधर प्रदर्शनकारियों पर शहर को “बर्बाद” करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इस वित्तीय केंद्र में पिछले दो महीने से रैलियां एवं विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शहर में यातायात अव्यवस्था की स्थिति पैदा होने के बीच मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने अपने बागी तेवर बरकरार रखते हुए कहा कि पुलिस के साथ दो महीने से चल रही झड़प एवं विरोध प्रदर्शनों ने अर्ध स्वायत्तता वाले इस दक्षिणी चीनी शहर को “बहुत खतरनाक स्थिति” में पहुंचा दिया है।

हांगकांग। हांगकांग में संकट से घिरी चीन समर्थक नेता ने जुबानी जंग तेज करते हुए लोकतंत्र के पक्षधर प्रदर्शनकारियों पर शहर को “बर्बाद” करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इस वित्तीय केंद्र में पिछले दो महीने से रैलियां एवं विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शहर में यातायात अव्यवस्था की स्थिति पैदा होने के बीच मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने अपने बागी तेवर बरकरार रखते हुए कहा कि पुलिस के साथ दो महीने से चल रही झड़प एवं विरोध प्रदर्शनों ने अर्ध स्वायत्तता वाले इस दक्षिणी चीनी शहर को “बहुत खतरनाक स्थिति” में पहुंचा दिया है।

विरोध प्रदर्शन तेज होने की पृष्ठभूमि में लैम जनता के बीच आने से बच रहीं थी। लेकिन सोमवार को लगभग दो हफ्ते बाद उन्होंने संवाददाता सम्मेलन बुलाया। सामाजिक कार्यकर्ता‍ओं ने शहर के यातायात नेटवर्क के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू कर दिया है। चीन के प्रति वफादार एक समिति द्वारा चुनीं गईं लैम लोकतांत्रिक स्वतंत्रताओं तथा पुलिस हिंसा में स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के सामने किसी भी तरह से झुकने को तैयार नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन के दौरान हांगकांग में 100 से अधिक उड़ानों को किया गया रद्द

प्रदर्शनकारियों द्वारा पूरे शहर में हड़ताल करने के प्रयास के बीच सुबह के व्यस्ततम समय में ट्रेन एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से सफर करना यातायात अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख स्टेशनों पर जानबूझ कर ट्रेनों के दरवाजे खुले रखे ताकि ट्रेनें चल न सकें जिससे लंबी-लंबी कतारें लग गईं और प्रदर्शनकारियों एवं गुस्साए यात्रियों के बीच कई मौकों पर झगड़े भी हुए। शहर के हवाईअड्डे पर 100 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करने की भी सूचना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़