Iran के सीक्रेट बंकर से अमेरिका को तमाचा, 5 मिनट 9 सेकेंड में खामनेई ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Iran
@khamenei_ir
अभिनय आकाश । Jun 27 2025 12:57PM

ईरान की सेना की तरफ से भी दावा हुआ कि इजरायल के शहरों में जिस तरह से उन्होंने बैलेस्टिक मिसाइलों से तबाही मचाई है, जंग में जीत उनकी हुई है। ईरान की सड़कों पर जनता जश्न मनाते हुए दिखती है। हाथों में खामनेई के पोस्टर लिए हुए दिखती है। लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि जब सीजफायर हो गया तो खामनेई कहां हैं।

12 दिन की जंग के बाद ईरान और इजरायल के बीच जंग को लेकर अमेरिका युद्ध विराम का ऐलान करता है। जंग थम जाती है, लेकिन सबसे बड़ा सस्पेंस ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई को लेकर रहता है। युद्ध विराम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सामने आकर जंग रुकवाने का ढोल पीटा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी दुनिया के सामने आकर कहा कि ईरान की जिन न्यूक्लियर साइट्स को तबाह करने के लिए उन्होंने अमेरिका के सपोर्ट से जो जंग छेड़ी वो कामयाब हुए। हालांकि ईरान की सेना की तरफ से भी दावा हुआ कि इजरायल के शहरों में जिस तरह से उन्होंने बैलेस्टिक मिसाइलों से तबाही मचाई है, जंग में जीत उनकी हुई है। ईरान की सड़कों पर जनता जश्न मनाते हुए दिखती है। हाथों में खामनेई के पोस्टर लिए हुए दिखती है। लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि जब सीजफायर हो गया तो खामनेई कहां हैं। 

जंग के बीच में एक मर्तबा 18 जून को खामनेई का वीडियो सामने आया था और उसके बाद खामनेई गायब हो गए। 24 जून को सीजफायर भी हो गया लेकिन खामनेई का कोई वीडियो भी नहीं आया। ऐसे में इंटरनेशनल मीडिया में खामनेई को लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू होती है। न्यूयॉर्क टाइम्स लिखता है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई को बीते एक सप्ताह से न तो सार्वजनिक रूप से देखा गया और न ही उनसे कोई बात हुई है। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम के बावजूद खामनेई अबतक सामने नहीं आए हैं। फिर सवाल उठने लगे कि क्या ईरानी सुप्रीम लीडर सुरक्षित हैं?

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यही सवाल ईरान के सरकारी टेलीविजन पर खामनेई के कार्यालय के एक अधिकारी से पूछा जाता है। टीवी होस्ट ने अधिकारी से कहा कि लोग सर्वोच्च नेता के बारे में बहुत चितिंत हैं।  क्या आप हमें बता सकते हैं कि वो कैसे हैं? खामनेई के आर्काइव अफसर ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए कि सर्वोच्च नेता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोग अच्छी तरह से अपना काम कर रहे हैं। सुप्रीम लीडर खामनेई की गैर मौजूदगी ने ईरानी लोगों को भी हैरान और बेचैन किया। लेकिन सीजफायर के 52 घंटे बाद खामनेई का 5 मिनट 9 सेकेंड का वीडियो रिलीज होता है। खामनेई सीधे अमेरिका और इजरायल को धमकी देते नजर आते हैं। 

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल-ईरान के बीच हालिया युद्धविराम के बाद गुरुवार को पहली बार सार्वजनिक बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि ईरान ने इस्राइल पर जीत हासिल की है। ईरान ने अमेरिका के मुंह पर तमाचा मारा है। खामेनेई ने विडियो मेसेज में कहा कि अमेरिका ने युद्ध में केवल इसलिए दखल किया, क्योंकि उसे लगा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो यहूदी शासन पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि अमेरिका को इस युद्ध से कुछ हासिल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस्लामिक गणराज्य विजयी हुआ और उसने अमेरिका के मुंह पर तमाचा मारा। भविष्य में भी यह कार्रवाई दोहराई जा सकती है। हमारी अमेरिकी अड्डों तक पहुंच है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़