भारत के इस पड़ोसी देश में छिपकर बैठा है अमृतपाल सिंह! मोदी सरकार ने लिखा पत्र, कहा- तीसरे देश भागने की न दें इजाजत
भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भाग जाने की अनुमति नहीं दी जाए और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य नकली पासपोर्ट का उपयोग करके भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भारत में लगातार छापेमारी जारी है। वहीं भगोड़े अमृतपाल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अमृतपाल भारत के पड़ोसी देश नेपाल में छुपा बैठा है और वहां से किसी तीसरे देश में भागने की फिराक में है। भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि भगोड़े कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भाग जाने की अनुमति नहीं दी जाए और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य नकली पासपोर्ट का उपयोग करके भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।
इसे भी पढ़ें: Khalistan प्रदर्शन के दौरान 'सुरक्षा चूक' पर भारत हुआ सख्त, Canada के उच्चायुक्त को किया तलब
इकोनॉमिक टाइम्स ने काठमांडू पोस्ट अखबार के हवाले से बताया है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को कांसुलर सेवा विभाग को भेजे पत्र में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। पत्र ने प्राप्त पत्र की प्रति का हवाला देते हुए इस बात का खुलासा किया है कि अमृतपाल सिंह फिलहाल नेपाल में छिपा हुआ है। भारत सरकार की तरफ से नेपाल के मंत्रालय से अनुरोध है कि वह आप्रवासन विभाग को सूचित करे कि अमृतपाल सिंह को नेपाल के रास्ते किसी तीसरे देश की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाए और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके इस मिशन की सूचना के तहत नेपाल से भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।
अन्य न्यूज़