चीन के अलावा इन शहरों में बढ़ी कोरोना वायरस से मरने वालों की तदाद

apart-from-china-the-death-rate-of-corona-virus-increased-in-these-cities
[email protected] । Mar 2 2020 12:02PM

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोना वायरस के चार और मामलों की पुष्टि की। वहीं दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 500 नये मामले सामने आए है। कोरिया के रोग नियंत्रण ए‍वं रोकथाम केन्द्रों (केसीडीसी) ने कहा कि देश में चार और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 22 हो गई है।

सिंगापुर। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोना वायरस के चार और मामलों की पुष्टि की। पीड़ितों में एक जापानी नागरिक तथा म्यांमा और फिलीपीन के दो घरेलू सहायक शामिल हैं। संक्रमण के मरीज साइंस पार्क हब में विजलर्न टेक्नोलॉजीज के एक क्लस्टर से हैं। चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी है कि चौथा पीड़ित 54 साल का जापानी नागरिक है। वह कामकाजी पास पर सिंगापुर आ हुए हैं। हालांकि वह हाल फिलहाल में चीन नहीं गए थे। सिंगापुर में कोरोना वायरस के कुल 106 मामले हो गए हैं जिसमें से 74 मरीज ठीक हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण ACC बैठक में शिरकत नहीं करेंगे BCCI प्रमुख गांगुली

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 500 नये मामले सामने आए

दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोना वायरस के लगभग 500 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या 4,000 से अधिक हो गई है। चीन के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दक्षिण कोरिया से सामने आए हैं। कोरिया के रोग नियंत्रण ए‍वं रोकथाम केन्द्रों (केसीडीसी) ने कहा कि देश में चार और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 22 हो गई है। केसीडीसी के अनुसार सोमवार को 476 नये मामलों की घोषणा के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या 4,212 हो गई है। सोमवार को अधिकतर मामले दाएगु और उत्तरी ग्योंगसेंग प्रांत से सामने आए हैं।

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

All the updates here:

अन्य न्यूज़