Apple कैलिफोर्निया में 600 से ज्यादा लोगों की करेगी छटनी, कोविड-19 महामारी के बाद यह संख्या सबसे ज्यादा

Apple California
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एप्पल 600 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकालेगी। कंपनी कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। क्षेत्रीय अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन निर्माता ने 28 मार्च को कई कार्यालयों में 614 कर्मचारियों को सूचित किया कि वे अपनी नौकरी खो रहे हैं।

वाशिंगटन। प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अमेरिका के कैलिफोर्निया में 600 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकालेगी। कंपनी कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। क्षेत्रीय अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन निर्माता ने 28 मार्च को कई कार्यालयों में 614 कर्मचारियों को सूचित किया कि वे अपनी नौकरी खो रहे हैं।

ये आदेश 27 मई से प्रभावी होगा। अधिसूचना के अनुसार, सांता क्लारा में आठ कार्यालयों से कर्मचारियों की छंटनी की गई है। शुक्रवार सुबह इस संबंध में एप्पल से पूछा गया तो कंपनी ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़