अर्मेनिया और अजरबैजान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपील की खारिज, दोनों देशों के बीच युद्ध जारी

armenia azerbaijan

अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच पिछले चार दिनों से जारी जंग के लंबा खिंचने की आशंका है। दोनों ही देशों ने युद्ध रोकने और शांति के साथ समस्या का हल निकालने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपील को खारिज कर दिया है।

येरेवान। विवादित क्षेत्र नागोरनो-काराबाख को लेकर आर्मीनिया और आजरबैजान के बलों के बीच भारी संघर्ष बुधवार को चौथे दिन भी जारी रहा। दशकों पुराने संघर्ष में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हुए है। आजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि बुधवार की सुबह आर्मीनियाई बलों ने तरतार शहर में गोलाबारी शुरू की जिससे नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और कई लोग घायल हो गये। आर्मीनियाई अधिकारियों ने आरोप लगाया कि तुर्किश ड्रोनों और एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। नागोरनो-काराबाख में रविवार को संघर्ष शुरू हुआ था और दुनियाभर से संघर्ष विराम की अपीलों के बाजवूद यह जारी है।

इसे भी पढ़ें: आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच युद्ध जारी, 550 से अधिक सैनिक मारे गए

इस बीच तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू ने बुधवार को कहा कि यदि आजरबैजान सहायता का अनुरोध करता है तो वह उपलब्ध कराने को तैयार है। गौरतलब है कि अधिकतर पहाड़ी इलाके से घिरा नागोरनो-काराबाख 4,400 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और आर्मीनिया की सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर है। आर्मीनिया की सेना से समर्थन पाकर स्थानीय लोगों ने आजरबैजान के कुछ इलाकों पर भी कब्जा कर रखा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़