धमाकों से फिर दहला काबुल, TV बस में विस्फोट से दो लोगों की मौत

at-least-two-killed-in-afghan-tv-bus-bombing-in-kabul
[email protected] । Aug 5 2019 12:00PM

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक अफगान टेलीविजन स्टेशन के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस में हुए बम धमाके में कम से कम दो लोगों को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक अफगान टेलीविजन स्टेशन के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस में हुए बम धमाके में कम से कम दो लोगों को मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के दफ्तर पर हुए हमले की भारत ने की निंदा

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि, शाम करीब साढ़े पांच बजे इस ‘‘स्टिकी बम’’ (देसी बम जिसे चुम्बक के साथ वाहनों में लगाया जाता है) में विस्फोट किया गया। रहीमी ने कहा,  खुर्शीद टीवी के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस में तैमानी इलाके में विस्फोट हुआ।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के दफ्तर पर आतंकी हमला, 2 की मौत

उन्होंने कहा कि इसमें एक चालक और एक राहगीर की मौत हो गई और खुर्शीद टीवी के दो कर्मचारियों समेत तीन लोग घायल हो गए। किसी भी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़