ऑस्ट्रलियाई ने अरब-इस्राइली छात्र की हत्या और दुष्कर्म का जुर्म कबूला

australian-pleads-guilty-to-rape-murder-of-arab-israeli-student

यह उन घटनाओं में से एक थी जिसने ऑस्ट्रेलिया के इस दूसरे बड़े शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डर पैदा कर दिया था।

सिडनी। मेलबर्न में युवा अरब-इजराइली छात्रा के बलात्कार और हत्या मामले में बुधवार को 20 वर्षीय व्यक्ति ने अपना दोष स्वीकार कर लिया। यह उन घटनाओं में से एक थी जिसने ऑस्ट्रेलिया के इस दूसरे बड़े शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर डर पैदा कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के मीडिया संगठनों पर हुई पुलिस की छापेमारी, पत्रकारों ने किया व्यापक विरोध

आया मासर्वे (21) की लाश जनवरी की शुरुआत में एक ट्राम स्टॉप के समीप मिली थी। उस पर हमला उससे कुछ घंटे पहले तब किया गया था जब वह इजराइल में अपनी बहन से फोन पर बात करते हुए घर जा रही थी। हमले के कुछ दिनों बाद कोडे हरमन को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उस पर हमले का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के नाइट क्लब के बाहर हुई गोलीबारी, दो की हालत गंभीर

उसने विक्टोरिया के सुप्रीम कोर्ट में दुष्कर्म और हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया। उसकी सजा पर सुनवाई अक्टूबर के शुरुआत में होगी। मासर्वे की हत्या के बाद महिलाओं के खिलाफ हिंसा को खत्म करने की मांग को लेकर हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़