बांग्लादेश ने कोरोना के टीके हासिल करने के लिए तेज किया अभियान

vaccine

मोमेन ने शनिवार को ब्रिटेन के टीवी चैनल आईटीवी न्यूज पर अपील की। एक दिन पहले उन्होंने सीएनन नेटवर्क पर भी मदद का अनुरोध किया। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 38 लोगों की मौत हो गयी।

ढाका। बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के बी1.617.2 स्वरूप के तेजी से फैलने की आशंका के बीच टीके हासिल करने के लिए कूटनीतिक अभियान तेज कर दिया है। वायरस का यह स्वरूप सबसे पहले भारत में सामने आया था। विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने देश में टीकों की कमी का जिक्र किया और कहा कि बांग्लादेश, भारत के अलावा अमेरिका, चीन, कनाडा, रूस और ब्रिटेन से जल्द से जल्द टीके लेना चाहता है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं लोग: संरा प्रमुख

मोमेन ने शनिवार को ब्रिटेन के टीवी चैनल आईटीवी न्यूज पर अपील की। एक दिन पहले उन्होंने सीएनन नेटवर्क पर भी मदद का अनुरोध किया। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 38 लोगों की मौत हो गयी। देश में संक्रमण से अब तक 12,348 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 1028 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7,87,726 हो गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़