बांग्लादेश चंद्रयान-3 की कामयाबी पर भारत के साथ खुशी मना रहा है: प्रधानमंत्री शेख हसीना

Prime Minister Sheikh Hasina
Creative Common

बांग्लादेश की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद संगठन (बीएसएस) ने विदेश मंत्री डॉ. ए.के अब्दुल मोमीन के हवाले से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से कुछ गज की दूरी पर थे, शेख हसीना के पास गए और फिर दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।’’ मोमीन ने कहा, ‘‘दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा।’’ ब्रिक्स पांच देशों का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।इसके सदस्य देशों की कुल आबादी पूरी दुनिया की आबादी की करीब 41 फीसदी है, जबकि इनका सामूहिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वैश्विक जीडीपी का 24 फीसदी है और वैश्विक कारोबार में इन पांच देशों की हिस्सेदारी 16 फीसदी है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि उनका देश चंद्रयान-3 की कामयाबी पर भारत के साथ खुशी मना रहा है, क्योंकि यह सभी दक्षिण एशियाई देशों के लिए काफी गर्व व प्रेरणा का विषय है। भारत का चंद्रयान-3 बुधवार को चांद के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में उतरने वाला पहला अंतरिक्ष मिशन बन गया। बांग्लादेश में भारत के उच्चायोग ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 23 अगस्त 2023 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक संदेश भेजकर चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक चांद पर उतरने पर उन्हें और भारत के लोगों को बधाई दी।

उन्होंने इसरो को भी शुभकामनाएं भेजी हैं।” ‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, हसीना ने अपने संदेश में कहा है कि बांग्लादेश इस अहम मौके पर और इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारत के साथ खुशी मना रहा है, क्योंकि विज्ञान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आगे बढ़ना सभी दक्षिण एशियाई देशों के लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का विषय है। हसीना और मोदी, दोनों दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। दोनों नेताओं ने ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा द्वारा आयोजित रात्रिभोज के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन किया। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने बुधवार को शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जोहानिसबर्ग पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रमुखों के सम्मान में मिड्रैंड स्थित गैलाघेर एस्टेट में रात्रिभोज का आयोजन किया।

बांग्लादेश की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद संगठन (बीएसएस) ने विदेश मंत्री डॉ. ए.के अब्दुल मोमीन के हवाले से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से कुछ गज की दूरी पर थे, शेख हसीना के पास गए और फिर दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया।’’ मोमीन ने कहा, ‘‘दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा।’’ ब्रिक्स पांच देशों का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।इसके सदस्य देशों की कुल आबादी पूरी दुनिया की आबादी की करीब 41 फीसदी है, जबकि इनका सामूहिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वैश्विक जीडीपी का 24 फीसदी है और वैश्विक कारोबार में इन पांच देशों की हिस्सेदारी 16 फीसदी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़