बीबीसी ने रूस में अपने पत्रकारों के कामकाज पर अस्थायी रोक लगायी

BBC

बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी ने कहा कि यह कानून ‘‘स्वतंत्र पत्रकारिता की प्रक्रिया का अपराधीकरण करता प्रतीत’’ होता है और बीबीसी स्टाफ की सुरक्षा ‘‘सर्वोपरि’’ है।

लंदन| ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने शुक्रवार को कहा कि रूस के एक नया कानून लाने के बाद उसके पास रूस में अपने पत्रकारों का कामकाज अस्थायी रूप से निलंबित करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

इस कानून के तहत देश के सशस्त्र बलों के बारे में ‘‘झूठी’’ सूचना फैलाने पर किसी व्यक्ति को 15 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी ने कहा कि यह कानून ‘‘स्वतंत्र पत्रकारिता की प्रक्रिया का अपराधीकरण करता प्रतीत’’ होता है और बीबीसी स्टाफ की सुरक्षा ‘‘सर्वोपरि’’ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़