मिलान की सड़कों पर एक भारतीय शख्स ने साड़ी पहनकर कराया फोटोशूट, इटंरनेट पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर

इटली के मिलान की सड़कों पर एक भारतीय शख्स ने ऐसा आउफिट पहना हुआ है जिससे सड़कों पर चल रहे सभी लोगों की नजरें हटने का नाम नहीं मिल रहा है। बता दें कि, इस शख्स ने हाई नेक टी-शर्ट के ऊपर काली साड़ी और ब्लेज़र पहना हुआ है। फेस पर दाढ़ी, आंखों में आधा धूप का चश्मा और माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाई हुई है। साथ ही एक हाथ में इस शख्स के छाता और दूसरे हाथ में बैग है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अब इस शख्स का यह आउटफिट पूरी दुनिया में छा गया है। इंटरनेट पर भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक आदमी को साड़ी में घूमते देख कई लोग हैरान रह गए और इसके बाद इंटरनेट पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी और साथ ही कमेंट में लोग लिख रहे है कि, यह युवक कौन है? और यह शख्स इस तरह की पोशाक पहनकर मिलान के आसपास क्यों घूम रहा हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल हुआ यह शख्स बंगाली है और यह कोलकाता का रहने वाला है। इसका नाम पुष्पक सेन है और वह इटली के फ्लोरेंस में फैशन मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस की पढ़ाई कर रहा हैं। छब्बीस वर्षीय पुष्पक पढ़ाई के लिए इटली में है। बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने साड़ी पहनी है। उन्होंने कॉलेज लाइफ में भी कई बार साड़ी पहनी थी। पुष्पक का एक इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसका नाम देबांगमुंडा है। उन्होंने यह तस्वीर उसी अकाउंट पर पोस्ट की थी। पुष्पक ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य मिलान की गलियों में साड़ी पहनकर तस्वीरें लेना था। उनका एक लक्ष्य साड़ी पहनकर बंगाली संस्कृति को दुनिया को दिखाना है। पुष्पक ने पिछले साल नवंबर में भी सुर्खियां बटोरी थीं। जब उन्होंने अपनी साड़ी के अलावा लिपस्टिक और आईलाइनर की तस्वीरें पोस्ट कीं थी जिसके बाद पुष्पक की मां को काफी अपमानित किया गया था।