Biden 2.0 Returns? प्लेन की सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर गिरे ट्रंप, लोग बोले- इलाज कराओ

Trump
Social Media
अभिनय आकाश । Jun 9 2025 2:33PM

विमान पर चढ़ते वक्त जब ट्रंप के कदम लड़खड़ाए तो इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। सोशल मीडिया यूजर्स डोनाल्ड ट्रंप को बाइडेन 2.0 बोलने में बिल्कुल भी नहीं कतराए।

विमान की सीढ़ियों को चड़ते वक्त डोनाल्ड ट्रंप असहज महसूस कर रहे थे। तब तक वो बिल्कुल ठीक थे, जब तक वो विमान की सीढ़ियों को चढ़ रहे थे। लेकिन जैसे ही वो धीरे धीरे एक एक कदम आगे बढ़ा रहे थे। तभी अचानक वो लड़खड़ा गए और चेहरे पर असहजता साफ दिखाई पड़ रही थी। विमान पर चढ़ते वक्त जब ट्रंप के कदम लड़खड़ाए तो इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। सोशल मीडिया यूजर्स डोनाल्ड ट्रंप को बाइडेन 2.0 बोलने में बिल्कुल भी नहीं कतराए। 

इसे भी पढ़ें: शेख हसीना की जगह युनूस आए, 2019 के बाद पाक की शह पर आतंकियों ने खून बहाए, ट्रंप के फैसले चौंकाएं, Modi 3.0 के 1 साल में कितनी बदली दुनिया?

लगातार ये वीडियो शेयर की जा रही है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन से हो रही है। ट्रंप के इस वीडियो को लेकर लोग तरह तरह की बातें बना रहे हैं। ये घटना तब हुई जब ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो कैंप डे के लिए एयरफोर्स वन में सवार होने जा रहे थे। एयरफोर्स वन पर चढ़ते वक्त ही ट्रंप का पैर लड़खड़ा गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरा अक्सर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के सार्वजनिक रूप से लड़खड़ाने का मजाक उड़ाया था। हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर कई लोग ट्रंप का ही मजाक बना रहे हैं। ट्रंप ने एक मौका तक नहीं छोड़ा था जब जो बाइडेन से जुड़ी हुई एक भी वीडियो सामने आ रही थी। जिसमें वो लड़कड़ाते, गिरते या फिर परेशान होते, असहज होते दिखाई दे रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: America में बिगड़े हालात, सेना ने संभाला मोर्चा, ट्रंप बोले- दंगाइयों को कुचल देंगे

2023 की गर्मियों में ट्रम्प ने कोलोराडो में वायु सेना के स्नातक समारोह में गिरने के लिए बिडेन का मज़ाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि स्नातकों के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति को सैंडबैग पर गिरते देखना प्रेरणादायक नहीं था। उस समय आयोवा में एक अभियान कार्यक्रम के दौरान ट्रम्प ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि उन्हें चोट नहीं लगी होगी। मुझे उम्मीद है कि उन्हें चोट नहीं लगी होगी...आप ऐसा नहीं चाहते हैं। अपने भाषण के दौरान, उन्होंने उस समय को याद किया जब बिडेन 2020 में सेना के वेस्ट पॉइंट स्नातक समारोह में रैंप से नीचे उतरे थे। "पूरी बात पागलपन भरी है, आपको इसके बारे में सावधान रहना होगा, आप ऐसा नहीं चाहते हैं, भले ही आपको रैंप से नीचे उतरना पड़े," उन्होंने उस समय कहा। उन्होंने कहा कि रैंप "एक आइस-स्केटिंग रिंक की तरह था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़