बाइडन का पुतिन पर निशाना, बोले- तानाशाह को चुकानी होगी कीमत, अमेरिका ने रूसी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र किया बंद

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्ध में यूक्रेन के लिए न लड़कर रूस को बाहरी रूप से कमजोर करने की पूरी कोशिशें जारी रखी हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में रूस की आक्रामकता का सामना करने और अमेरिकी मुद्रास्फीति को काबू करने का संकल्प किया।
हालात बदल गये हैं लेकिन पश्चिमी देशों के बीच अभी भी शीष युद्ध वाली दुश्मनी बरकरार दिखाई पड़ रही हैं और उसी का नतीजा है रूस और यूक्रेन के बीच हो रहा यह युद्ध। लंबे संघर्ष के बाद रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर पहला हमलाकर युद्ध का ऐलान किया। तब से रूसी सेना लगातार यूक्रेन की राजधानी की ओर आगे बढ़ रही है। यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले जारी है वहीं रूसी सेना ने खारकीव को भी तबाह कर दिया है। अब तक 400 से ज्यादा आम नागरिकों की मौत की खबरें हैं। यूक्रेन एक छोटा देश हैं उसके पास रूस के मुकाबले ज्यादा सेना और शक्ति नहीं लेकिन वह युद्ध में लगातार साहस से लड़ रहा है। यूक्रेन को युद्ध के लिए उकसाने वाले नाटो देश और अमेरिका भी युद्ध की नीतियों के चलते यूक्रेन की मदद नहीं कर सकता है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाटो देशों को खुली चेतावनी दी है कि अगर कोई यूक्रेन और रूस के बीच आया तो उसे विनाशकारी परिणाम भुगतने होगें।
इसे भी पढ़ें: रूस की अर्थव्यवस्था को चौपट कर देंगे, यूक्रेन के लिए नहीं लड़ रहे लेकिन नाटो के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे: बाइडेन
यूक्रेन के जज्बे को अमेरिका सलाम
दूसरी ओर से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्ध में यूक्रेन के लिए न लड़कर रूस को बाहरी रूप से कमजोर करने की पूरी कोशिशें जारी रखी हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में रूस की आक्रामकता का सामना करने और अमेरिकी मुद्रास्फीति को काबू करने का संकल्प किया। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बीच बाइडन के इस भाषण के मायने और बढ़ गए हैं। राष्ट्रपति ने अपने भाषण की शुरुआत भी यूक्रेन संकट के मुद्दे से ही की। उन्होंने सदन के कक्ष में उपस्थित सांसदों से कहा कि वे खड़े होकर यूक्रेन के लोगों के जज्बे को सलाम करें। इसके बाद सभी सांसद खड़े हो गए।
इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवारों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी : केंद्रीय मंत्री
यूक्रेन पर रूस को विजय तो मिल जाएगी पर दुनिया में बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी
कड़े शब्दों में बाइडेन ने मास्को के कार्यों की निंदा की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यों को 'पूर्व नियोजित और अकारण' कहा। उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है। हालांकि, उन्होंने कहा, "अमेरिकी सेना यूक्रेन में रूसी सेना के साथ संघर्ष में शामिल नहीं होगी।" पुतिन को तानाशाह बताते हुए बाइडेन ने कहा, "एक रूसी तानाशाह ने एक दूसरे देश पर हमला किया है दुनियाभर में उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। पुतिन टैंकों के साथ कीव को घेर सकते हैं, लेकिन वह कभी भी यूक्रेनी लोगों के दिलों और आत्माओं को हासिल नहीं करेंगे, और वह कभी भी मुक्त दुनिया के संकल्प को कमजोर नहीं कर पाएंगे।
अमेरिका ने हवाई क्षेत्र को रूसी विमानों के लिए बंद किया
बाइडन ने कहा, ‘‘ अपने पूरे इतिहास में हमने यह सबक सीखा है कि जब तानाशाह को अपनी आक्रामकता की कीमत नहीं चुकानी पड़ती, तो वे और अधिक अराजकता फैलाने लगते हैं।’’ इस दौरान, बाइडन ने घोषणा की कि अमेरिका अपने हवाई क्षेत्र को रूसी विमानों के लिए बंद कर रहा है और कहा कि अन्य दंडात्मक कदमों के साथ उठाया गया यह कदम रूस को कमजोर करेगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद यह पहला मौका था, जब संसद के सभी सदस्यों को सदन में आमंत्रित किया गया। भाषण से पहले सांसद वाल डेमिंग्स ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि इस देश में सभी लोगों को यह पता है कि दुनिया में जो कुछ भी होता है उसका सीधा असर यहां होता है।
The US Dept of Justice is assembling a dedicated task force to go after the crimes of Russian oligarchs. We are joining with our European allies to find and seize your yachts, your luxury apartments, your private jets: US President Biden during the State of the Union address pic.twitter.com/vJlZxXbF72
— ANI (@ANI) March 2, 2022
The US Dept of Justice is assembling a dedicated task force to go after the crimes of Russian oligarchs. We are joining with our European allies to find and seize your yachts, your luxury apartments, your private jets: US President Biden during the State of the Union address pic.twitter.com/vJlZxXbF72
— ANI (@ANI) March 2, 2022
अन्य न्यूज़













