पेंटागन लीक मामले में ‘कुछ खास चिंता’ की बात नहीं : Biden

Biden
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

यह पहली बार था जब बाइडन ने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी रक्षा मुख्यालय ‘पेंटागन’ के उन दस्तावेजों के लीक होने के बारे में टिप्पणी की है जिन्हें कई सोशल मीडिया साइटों पर पोस्ट किया गया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस बात से चिंतित थे कि संवेदनशील सरकारी दस्तावेज लीक हो गए हैं हालांकि, “ऐसा कुछ भी समसामयिक नहीं है जो बहुत महत्वपूर्ण हो।” यह पहली बार था जब बाइडन ने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी रक्षा मुख्यालय ‘पेंटागन’ के उन दस्तावेजों के लीक होने के बारे में टिप्पणी की है जिन्हें कई सोशल मीडिया साइटों पर पोस्ट किया गया था। ये दस्तावेज यूक्रेन को अमेरिकी और नाटो सहायता तथा अमेरिकी सहयोगियों के बारे में अमेरिकी खुफिया आकलन का विवरण देते हैं जो उन राष्ट्रों के साथ संबंधों को तनावपूर्ण बना सकते हैं।

न्याय विभाग ने इस संबंध में जांच शुरू की है। बाइडन फिलहाल डबलिन में आयरलैंड के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे चिंता है कि ऐसा हुआ, लेकिन ऐसा कुछ भी समसामयिक नहीं है जिसका बहुत गंभीर असर हो।’’ बाइडन ने कहा कि खुफिया समुदाय और न्याय विभाग के साथ “पूर्ण” जांच चल हुई। उन्होंने जवाब में कहा, “हम करीब आ रहे हैं। लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं है।” कितने दस्तावेज़ लीक हुए, इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने लगभग 50 दस्तावेज देखे हैं। कुछ अनुमानों के मुताबिक ऐसे दस्तावेजों की कुल संख्या सैकड़ों में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़