Ukraine को मिलेगी क्या NATO सदस्यता, Vilnius summit में बाइडेन-जेलेंस्की की मुलाकात, पुुतिन बोले- पूरे यूरोप पर पड़ेगा गंभीर प्रभाव

Biden-Zelensky
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 11 2023 4:19PM

विभिन्न मुद्दों से निपटने के लिए नाटो नेता विनियस, लिथुआनिया में बैठक करेंगे। इसके साथ ही खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की विनियस में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की से मुलाकात होगी।

रूस ने नाटो में प्रवेश की यूक्रेन की कोशिश पर यूरोप को चेतावनी दी है। पुतिन के सहयोगी दिमित्री पेसकोव ने दोहराया कि कीव की सदस्यता से यूरोप की सुरक्षा संरचना पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। मॉस्को ने कहा कि वह यूक्रेन को अमेरिकी नेतृत्व वाले गुट में शामिल करने के किसी भी कदम को सख्ती से खारिज कर देगा। रूस ने नाटो नेताओं से इस सप्ताह प्रमुख शिखर सम्मेलन में ज़ापोरीज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर चर्चा करने का आग्रह किया है। रूस और यूक्रेन यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र को नष्ट करने की साजिश के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। रूस ने यूक्रेन पर परमाणु संयंत्र को 'व्यवस्थित तरीके से नुकसान पहुंचाने' का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: क्या दलाई लामा पर डोरे डालने में सफल हो रहा है चीन? भारत को सतर्क रुख बनाये रखना होगा

विभिन्न मुद्दों से निपटने के लिए नाटो नेता विनियस, लिथुआनिया में बैठक करेंगे। इसके साथ ही खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की विनियस में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की से मुलाकात होगी। इस दौरान नाटो में यूक्रेन की सदस्यता को लेकर चर्चा होगी। जेलेंस्की हर हाल में नाटो की सदस्यता चाहते हैं और ऐसे में जो बाइडेन के साथ उनकी ये मुलाकात बहुत अहम होने वाली है।  जेलेंस्की चाहते हैं कि नाटो सदस्यता पर उन्हें आश्वासन मिले। 

इसे भी पढ़ें: Russia war in Ukraine: रूसी आक्रमण के 500 दिन पूरे होने पर काला सागर द्वीप से जेलेंस्की ने कसा तंज, यूक्रेन को बताया बहादुर देश

बता दें कि इस सप्ताह लिथुआनिया की राजधानी विनियस में नाटो का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कई लोगों का मानना है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करना रूस को उकसाने जैसा है। जिसकी वजह से रूस और यूक्रेन युद्ध और भी भयावह मोड़ ले सकता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़