काला सागर अनाज निर्यात समझौता दोबारा नहीं होगा, रूस ने रोकी भागीदारी

Black Sea
अभिनय आकाश । Jul 17 2023 4:10PM

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि वास्तव में काला सागर समझौते आज वैध नहीं रहे। दुर्भाग्य से, रूस से संबंधित इन काला सागर समझौतों का हिस्सा अब तक लागू नहीं किया गया है, इसलिए इसका प्रभाव समाप्त हो गया है।

क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि रूस ने काला सागर अनाज निर्यात सौदे में अपनी भागीदारी निलंबित कर दी है। पिछले जुलाई में संयुक्त राष्ट्र और तुर्की की मध्यस्थता से हुए इस समझौते का उद्देश्य रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण अवरुद्ध यूक्रेनी अनाज को सुरक्षित रूप से निर्यात करने की अनुमति देकर वैश्विक खाद्य संकट को कम करना था। इसे कई बार बढ़ाया जा चुका था, लेकिन इसकी अवधि सोमवार को समाप्त होने वाली थी। रूस कई महीनों से कह रहा था कि उसके विस्तार की शर्तें पूरी नहीं की गईं।

इसे भी पढ़ें: क्रीमिया ब्रिज पर 'विस्फोट' में 2 की मौत, प्रमुख रूसी आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि वास्तव में काला सागर समझौते आज वैध नहीं रहे। दुर्भाग्य से, रूस से संबंधित इन काला सागर समझौतों का हिस्सा अब तक लागू नहीं किया गया है, इसलिए इसका प्रभाव समाप्त हो गया है। मॉस्को ने लंबे समय से शिकायत की है कि उसके अनाज और उर्वरक के निर्यात में बाधाएं बनी हुई हैं, भले ही इन्हें पश्चिम द्वारा सीधे तौर पर मंजूरी नहीं दी गई थी, और उसने कई मांगें पेश कीं, जिनके बारे में उसने कहा कि उन्हें पूरा नहीं किया गया है। पेसकोव ने कहा कि जैसे ही समझौतों का रूसी हिस्सा पूरा हो जाएगा, रूसी पक्ष तुरंत इस समझौते के कार्यान्वयन पर लौट आएगा।

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Launch: महज 4 दिन में चांद पर पहुंचे थे अमेरिका और रूस, Chandrayan 3 को क्यों लगेंगे 40 दिन?

उन्होंने कहा कि सौदे को नवीनीकृत नहीं करने का निर्णय रूस और क्रीमिया के बीच पुल पर रात भर हुए हमले से संबंधित नहीं था, जिसे उन्होंने आतंकवादी कृत्य कहा और यूक्रेन पर आरोप लगाया। यूक्रेनी सेना ने सुझाव दिया कि हमला रूस द्वारा किसी प्रकार का उकसावे वाला हो सकता है लेकिन यूक्रेनी मीडिया ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए कहा कि इस घटना के पीछे यूक्रेन की सुरक्षा सेवा थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़