उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग के इस्लामाबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही हुआ धमाका, पाकिस्तान करेगा हमले के चीन एंगल की जांच

 He Lifeng
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 31 2023 6:48PM

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस दूसरे पहलू की भी जांच कर रही है कि हमले के पीछे के लोग चीनी-पाकिस्तानी संबंधों के खिलाफ थे। शायद यह इतना संयोग नहीं है कि बमबारी चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग के इस्लामाबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही हुई थी।

पाकिस्तान में एक बड़े आत्मघाती बम विस्फोट में तालिबान समर्थक मौलवी की चुनावी रैली में कम से कम 54 लोगों के मारे जाने के बाद सोमवार को शोक मनाने वाले सैकड़ों लोग रंगीन कपड़ों में लिपटे ताबूतों को पहाड़ियों में दफन स्थलों पर ले गए। रविवार को पाकिस्तान की अफगानिस्तान से लगी सीमा के पास एक राजनीतिक रैली स्थल पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 200 से अधिक लोग घायल हो गए। बाजौर जिले के खार शहर में आत्मघाती हमले का निशाना तालिबान समर्थक जमीयत उलेमा इस्लाम (जेयूआई) पार्टी थी।

इसे भी पढ़ें: Pakistan Blast Video: 10 kg विस्फोटक बांधकर आया हमलावर और फिर...ब्लास्ट से ठीक पहले का वीडियो आया सामने

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जब मृतकों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तो महिला रिश्तेदार और बच्चे रो रहे थे और अपनी छाती पीट रहे थे। सैकड़ों लोग ताबूतों के पीछे-पीछे मस्जिदों और खुले इलाकों में विशेष अंतिम संस्कार की प्रार्थना के लिए गए और फिर दफनाने के लिए पहाड़ियों में चले गए। जैसा कि पाकिस्तान अपने मृतकों पर शोक मना रहा है, बड़ा सवाल अनुत्तरित है - हमले के पीछे कौन था, और संभावित मकसद क्या था?

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir के अरनिया में बीएसएफ की कार्रवाई में पाकिस्तानी घुसपैठिए की मौत

क्या कोई चीन एंगल है?

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस दूसरे पहलू की भी जांच कर रही है कि हमले के पीछे के लोग चीनी-पाकिस्तानी संबंधों के खिलाफ थे। शायद यह इतना संयोग नहीं है कि बमबारी चीनी उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग के इस्लामाबाद पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही हुई थी। चीन ने पिछले एक दशक में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के जरिए पाकिस्तान में अरबों का निवेश किया है। चीनी उपप्रधानमंत्री की यात्रा का उद्देश्य एक दशक की मित्रता और चीन की हालिया सहायता का जश्न मनाना था जिसने पाकिस्तान को डिफॉल्टर होने से बचाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़