Israel Hamas War: मीटिंग कर रहे थे ब्लिंकन और नेतन्याहू, अचानक बज गया रॉकेट का सायरन, जान बचाने के लिए भागे बंकर की ओर

Blinken
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 18 2023 11:54AM

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू और युद्ध कैबिनेट के साथ सचिव की बैठक के दौरान हवाई हमले के सायरन बज गए और वे पांच मिनट के लिए बंकर में छिप गए।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन मीटिंग कर रहे थे तभी अचानक रॉकेट का सायरन बज उठा। इसके बाद कुछ समय के लिए दोनों को एक बंकर में शरण लेनी पड़ गई। ब्लिंकन और नेतन्याहू वरिष्ठ इज़रायली अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तभी रॉकेट हमले की चेतावनी देने के लिए प्रधान मंत्री कार्यालय के पास सायरन बजने लगा। प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश विभाग के कर्मचारियों और पत्रकारों को भी सीढ़ी से नीचे उतारा गया जब तक कि सायरन बंद नहीं हो गया और आश्रय आदेश हटा नहीं लिया गया।

इसे भी पढ़ें: IDF नहीं, बल्कि गाजा में बर्बर आतंकवादियों ने किया अस्पताल पर हमला, नेतन्याहू ने कहा- जिन लोगों ने हमारे बच्चों की...

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू और युद्ध कैबिनेट के साथ सचिव की बैठक के दौरान हवाई हमले के सायरन बज गए और वे पांच मिनट के लिए बंकर में छिप गए। बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के दौरे पर जाने वाले थे। इसके अलावा उनका जॉर्डन का दौरा भी था। लेकिन गाजा के अस्पताल पर रॉकेट हमले के बाद बाइडेन का दौरा प्रभावित हो गया। खबर है कि जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला, सीसी, अब्बास के साथ समिट को रद्द कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Biden के Israel दौरे से पहले Gaza Hospital पर हुए हमले से गड़बड़ाये सारे समीकरण, इजराइल और Hamas के बीच जंग तेज

गाजा के एक अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। इस अस्पताल में पहले से घायल मरीजों की भरमार थी और अन्य फलस्तीनी नागरिक भी यहां शरण लिए हुए थे। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। हमास ने इसे इजराइल का हवाई हमला बताया जबकि इजराइल की सेना ने आरोप लगाया कि फलस्तीनी आतंकवादियों द्वारा दागे गए रॉकेट के निशाना चूकने से यह विस्फोट हुआ। मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 500 लोग मारे गए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़