वॉल्व की खराबी के बाद Boeing की पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को अगले सप्ताह तक टाला गया

astronaut
creative common

कंपनी के अभियंताओं ने मंगलवार को पता लगाया कि वॉल्व अपनी तय परिचालन सीमा से बाहर निकल गया है और अब उसे हटाना होगा। इसके बाद तय किया गया कि प्रक्षेपण 17 मई से पहले नहीं किया जाएगा।

बोइंग के एक रॉकेट में वॉल्व संबंधित खराबी के कारण उसकी पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को अगले सप्ताह के आखिर तक स्थगित कर दिया गया है। ‘यूनाइटेड लॉन्च अलायंस’ के एटलस-5 रॉकेट के ऊपरी चरण पर एक ऑक्सीजन दबाव-राहत वॉल्व कई बार खुला और बंद हुआ, जिससे तेज आवाज पैदा हुई और सोमवार रात को अंतरिक्षयान प्रक्षेपण की उल्टी गिनती रोक दी गई।

कंपनी के अभियंताओं ने मंगलवार को पता लगाया कि वॉल्व अपनी तय परिचालन सीमा से बाहर निकल गया है और अब उसे हटाना होगा। इसके बाद तय किया गया कि प्रक्षेपण 17 मई से पहले नहीं किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होने वाले स्टारलाइनर कैप्सूल की परीक्षण उड़ान के लिए नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के अंतरिक्षयात्रियों बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को चुना गया है और वे केप केनावेरल में ही रहेंगे। स्टारलाइन की इस पहली अंतरिक्षयात्री उड़ान को कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण पहले ही एक साल की देरी हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़