ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने वीजा विभाग की कार्य परंपरा में बदलाव का किया वादा

Priti Patel

ब्रिटेन की भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने मंगलवार को विंड्रश कांड से सबक लेकर अपने विभाग की संस्कृति बदलने का वादा किया जो देश का वीजा जारी करने के लिए जिम्मेदार है।

लंदन। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने मंगलवार को अपने विभाग में एक पारंपरिक बदलाव का वादा किया। उनका विभाग देश के वीजा मामलों को देखता है। विंडरश कांड से एक सबक लेते हुए गृह मंत्री ने यह बात कही, जिसमें हजारों वैध प्रवासियों को ब्रिटेन में रहने के अधिकार से गलत तरीके से वंचित किया गया। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन ने हांगकांग के साथ अपनी प्रत्यर्पण की व्यवस्था को निलंबित कर दिया

दूसरे विश्व युद्ध के मद्देनजर इन प्रवासियों को श्रमिकों की कमी दूर करने के मकसद से ब्रिटेन लाया गया था। दो साल पहले हुए विंडरश कांड की समीक्षा इस साल की शुरुआत में जारी की गई थी, जिसके मद्देनजर भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री हरकत में आयीं। पटेल ने कहा, मैं समीक्षा के निष्कर्षों से सबक लेकर महत्वपूर्ण बदलावों को लागू करने की तैयारी कर रही हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा कुछ दोबारा नहीं हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़