ब्रिटेन में कट्टरपंथ से मुक्ति के लिए कोर्स, ट्रेनिंग लेने वाले आतंकियों की संख्या 3 गुना बढ़ी

courts-to-get-rid-of-fundamentalism-in-britain-number-of-terrorists-taking-training-increased-3-times

आतंकवाद रोधी थिंक टैंक हेनरी जैक्सन सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक एलन मेंदोजा ने द टाइम्स से कहा कि आईएसआईएस से वापस आ रहे लोगों से पैदा हुए खतरे ने सरकार को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।

लंदन।सीरिया और इराक में आईएसआईएस के कब्जे वाले इलाकों से लौट रहे लड़ाकों सहित उन आतंकवादियों की संख्या यहां पिछले साल करीब तीन गुना बढ़ी है, जिन्हें कट्टरपंथ से मुक्त करने के लिए यहां ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्धारित एक अनिवार्य कोर्स कराया जा रहा है। आतंकवाद पर ब्रिटेन की व्यापक नीति के तहत ‘डेसीसटेंस एं डिसइंगेजमेंट प्रोग्राम’ अक्टूबर 2016 से संचालित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में पांच मस्जिदों में तोड़फोड़, आतंकवाद रोधी दस्ते ने जांच शुरू की

ब्रिटेन के गृह कार्यालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 में 30 लोगों ने यह प्रशिक्षण लिया, जबकि 2017- 18 में यह संख्या बढ़ कर 86 हो गई।आतंकवाद रोधी थिंक टैंक हेनरी जैक्सन सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक एलन मेंदोजा ने ‘द टाइम्स’ से कहा कि आईएसआईएस से वापस आ रहे लोगों से पैदा हुए खतरे ने सरकार को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़