US report on india pakistan: मोदी सरकार सेना को दे सकती है पाकिस्तान पर हमले का आदेश? अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा दावा

Modi government
ANI
अभिनय आकाश । Mar 9 2023 11:58AM

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कथित या वास्तविक पाकिस्तानी उकसावे का भारत द्वारा सैन्य बल के साथ जवाब देने की अधिक संभावना है।

पाकिस्तान इन दिनों अपनी आर्थिक तंगहाली झेल रहा है। पैसे पैसे को मोहताज मुल्क फिर भी आए दिन सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। पाकिस्तान के दोहरे चरित्र से तो पूरी दुनिया वाकिफ है। अब अमेरिका की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है। यूएस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की पूर्ववर्ती सरकारों के मुकाबले मौजूदा सरकार उकसावे की स्थिति में पाकिस्तान पर सैन्य हमला करने का आदेश दे सकती है। 

इसे भी पढ़ें: India ने कश्मीर मुद्दा उठाने पर Pakistani विदेश मंत्री बिलावल को आड़े हाथ लिया

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कथित या वास्तविक पाकिस्तानी उकसावे का भारत द्वारा सैन्य बल के साथ जवाब देने की अधिक संभावना है। यूएस इंटेलिजेंस कम्युनिटी रिपोर्ट के वार्षिक खतरे के आकलन में कहा गया है कि पाकिस्तान का भारत विरोधी आतंकवादी समूहों का समर्थन करने का एक लंबा इतिहास रहा है, यह कहते हुए कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के सैन्य बल के साथ अतीत की तुलना में अधिक संभावना है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan : पुलिस ने इमरान खान के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे

रिपोर्ट में कहा गया है कि बढ़े हुए तनाव की प्रत्येक पक्ष की धारणा संघर्ष के जोखिम को बढ़ाती है, कश्मीर में हिंसक अशांति या भारत में आतंकवादी हमले संभावित फ्लैशप्वाइंट हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अक्सर कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से निकलने वाले सीमा पार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण रहे हैं। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने बताया कि "दो परमाणु-सशस्त्र राज्यों के बीच बढ़ते चक्र" के जोखिम के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच संकट विशेष चिंता का विषय है। नई दिल्ली और इस्लामाबाद संभवत: 2021 की शुरुआत में नियंत्रण रेखा पर दोनों पक्षों द्वारा फिर से संघर्ष विराम के बाद अपने संबंधों में मौजूदा शांति को मजबूत करने के इच्छुक हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़