कनाडा में ‘संभावित’ कोरोनावायरस का पहला मामला आया सामने

canada-first-case-of-probable-coronavirus-surfaced
[email protected] । Jan 26 2020 3:03PM

कनाडा में कोरोना विषाणु का ‘संभावित’ पहला मामला सामने आया है। इसका पता एक ऐसे व्यक्ति में चला है जो चीन के शहर वुहान से टोरंटो लौटा है। एक संवाददाता सम्मेलन में शहर के लोक स्वास्थ्य प्रमुख एलीन डे विला ने बताया, ‘‘ टोरंटो में यहां पहले संभावित नोवेल कोरोनावायरस मामले की पुष्टि हो गई है।’’

मांट्रियल। कनाडा में कोरोना विषाणु का ‘संभावित’ पहला मामला सामने आया है। इसका पता एक ऐसे व्यक्ति में चला है जो चीन के शहर वुहान से टोरंटो लौटा है। एक संवाददाता सम्मेलन में शहर के लोक स्वास्थ्य प्रमुख एलीन डे विला ने बताया, ‘‘ टोरंटो में यहां पहले संभावित नोवेल कोरोनावायरस मामले की पुष्टि हो गई है।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना वायरस के चपेट में आई एक महिला, निगरानी में रखे गए 50 लोग

पीड़ित व्यक्ति इस वायरस का केंद्र माने जाने वाले वुहान में रह रहे थे। इस वायरस का पहला मामला दिसंबर में आया था। ओंटारियो प्रांत के मुख्य उप चिकित्सा अधिकारी बारबरा येफ ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति 22 जनवरी को कनाडा लौटा था और उसे अगले दिन टोरंटो के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। व्यक्ति को यहां अकेले रखा गया है और जांच की जा रही है कि क्या वह वास्तव में चीन के कोरोनावायरस से ही पीड़ित हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन से अब यूरोप पहुंचा जानलेवा कोरोना वायरस, फ्रांस में 2 मामलों की पुष्टि

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़