अमेरिका में कोरोना वायरस के चपेट में आई एक महिला, निगरानी में रखे गए 50 लोग

second-patient-confirmed-in-china-in-us-under-fifty-surveillance
[email protected] । Jan 25 2020 1:29PM

अमेरिका के शिकागो में शुक्रवार को एक महिला की चीन से आने वाले घातक विषाणु की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। चीन में इस संक्रमण के चलते अबतक 26 लोगों की जान जा चुकी है तथा यह बीमारी कई एशियाई देशों और अमेरिका में पहुंच चुकी है।

वाशिंगटन। अमेरिका के शिकागो में शुक्रवार को एक महिला की चीन से आने वाले घातक विषाणु की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। देश में वह दूसरी ऐसी मरीज है जबकि 50 अन्य संदिग्ध मरीजों की मेडिकल जांच चल रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: चीन से अब यूरोप पहुंचा जानलेवा कोरोना वायरस, फ्रांस में 2 मामलों की पुष्टि

चीन में इस संक्रमण के चलते अबतक 26 लोगों की जान जा चुकी है तथा यह बीमारी कई एशियाई देशों और अमेरिका में पहुंच चुकी है। शिकागो के जनस्वास्थ्य विभाग के आयुक्त एलीसन अरवाडी ने नये मरीज के बारे में कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि उस पर चिकित्सा का ठीक असर हो रहा है और उसकी स्थिति स्थिर है।

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

All the updates here:

अन्य न्यूज़