चीन का आरोप, यूक्रेन मुद्दे को लेकर गलत सूचनाएं फैला रहा अमेरिका

china

अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से सामने आई इस रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीजिंग शांतिवार्ता को बढ़ावा देने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है।

बीजिंग। चीन ने सोमवार को अमेरिका के उस आरोप को दुर्भावनापूर्ण करार दिया, जिसमें यह दावा किया गया है कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जारी सैन्य अभियान में चीन से सहयोग मांगा है। साथ ही चीन ने अमेरिका पर यूक्रेन के मुद्दे को लेकर उसके खिलाफ गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप भी लगाया। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से सामने आई इस रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बीजिंग शांतिवार्ता को बढ़ावा देने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Parliament । यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य की सुरक्षा की उठी मांग, सरकार ने कहा- हर संभव व्यवस्था करेंगे

उन्होंने कहा, अमेरिका, चीन को निशाना बनाते हुए यूक्रेन मुद्दे को लेकर लगातार गलत सूचनाएं फैला रहा है। यह दुभार्वनापूर्ण है। झाओ ने संवाददाताओं से कहा कि इस समय सबसे जरूरी यह है कि तनाव को भड़काने के बजाय सभी पक्षों को हालात सामान्य करने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा, हालात को और बिगाड़ने के बजाय हमे कूटनीतिक समझौते को बढ़ावा देना चाहिए। गौरतलब है कि अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा है कि रूस ने चीन से यूक्रेन पर हमले में इस्तेमाल करने के लिए सैन्य उपकरण मांगे हैं। 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया को लेकर रोमानिया के मेयर ने कहा- नहीं पता था वह मिनिस्टर है, लेकिन मुझे मालूम भी होता तो भी मेरा रवैया वही होता

उसके इस कथित अनुरोध ने अमेरिका के शीर्ष सहायकों और चीन की सरकार के बीच रोम में सोमवार को हो रही बैठक के मद्देनजर युद्ध को लेकर तनाव बढ़ा दिया है। वार्ता से पहले व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने खुलेआम चीन को आगाह किया कि वह वैश्विक प्रतिबंधों से बचाने के लिए रूस की मदद न करें। इन वैश्विक प्रतिबंधों ने रूस की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह होने नहीं देंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़