चीन विमान हादसा: दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स ‘‘बुरी तरह से क्षतिग्रस्त’’स्थिति में मिला

Black Box

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार माओ ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स जल्द ही मिल जाएंगे और फिर उन्हें पेशेवर प्रयोगशालाओं में भेज दिया जाएगा।’’

वुझोउ (चीन)| चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस’ के चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के दो ब्लैक बॉक्स में से एक बुधवार को ‘‘बुरी तरह से क्षतिग्रस्त’’ स्थिति में मिला। चीन के कुनमिंग शहर से गुआनझो जा रहा ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ का विमान बोईंग 737-800 वुझोउ शहर के एक पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

एक ब्लैक बॉक्स, जिसे अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान का कॉकपिट रिकॉर्डर माना है, बुधवार को बचाव दल द्वारा बरामद किया गया।

चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना) के उड्डयन दुर्घटना जांच केंद्र के प्रमुख माओ यानफेंग ने मीडिया को बताया कि ब्लैक बॉक्स ‘‘काफी क्षतिग्रस्त’’ स्थिति में मिला है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार माओ ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स जल्द ही मिल जाएंगे और फिर उन्हें पेशेवर प्रयोगशालाओं में भेज दिया जाएगा।’’

बारिश की वजह से बुधवार को बचाव और खोजबीन अभियान में परेशानी हुई। हालांकि विमान में सवार 132 लोगों और दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है। ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के यून्नान ब्रांच’ के चेयरमैन सुन शियिंग ने मंगलवार की रात संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 लोगों (123 यात्रियों, चालक दल के नौ सदस्यों) में से कोई अभी तक जीवित नहीं मिला है। ‘

सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना’ (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) के एक अधिकारी झु ताओ ने कहा था कि तत्काल दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया था कि फिलहाल जांच टीम पूरी प्रक्रिया के साथ मामले की पूर्ण जांच कर रही है और राहत एवं बचाव कर्मी मौके पर ब्लैकबॉक्स की तलाश में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा था कि टीम अन्य पहलुओं जैसे विमान, मरम्मत, हवाई यातायात नियंत्रण, विमान का डिजाइन और निर्माण आदि की भी गहन जांच करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़