चीन ने लिया अवैध वेबसाइट पर एक्शन, बंद की 18,489 वेबसाइट

china

चीन ने 18,489 ‘‘अवैध’’ वेबसाइट बंद कीं है।इसने कहा कि 2020 में इस तरह की 18,489 ‘‘अवैध’’ वेबसाइट बंद की गईं तथा 4,551ऑनलाइन मंचों को चेतावनी नोटिस जारी किए गए। आलोचकों का आरोप है कि सरकार ने यह कदम आलोचनात्मक सामग्री की वजह से उठाया है जिसे वह पसंद नहीं करती।

बीजिंग। चीन ने पिछले साल 18,489 ‘‘अवैध’’ वेबसाइट बंद कर दीं तथा 4,551 ऑनलाइन मंचों को चेतावनी नोटिस जारी किए। आधिकारिक मीडिया ने बताया कि कुछ वेबसाइटों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम की आड़ में ऑनलाइन गेम को बढ़ावा देने और डेटिंग संबंधी सूचना देने के आरोप में बंद किया गया तो कई अन्य को अश्लीलता और हिंसक सामग्री जैसी अवैध चीजें प्रसारित करने के आरोप में बंद किया गया।

इसे भी पढ़ें: अमोरिका को युद्ध के लिए उकसा रहा चीन, लगातार हो रहा दक्षिण चीन सागर में सैन्य प्रशिक्षण

इसने कहा कि 2020 में इस तरह की 18,489 ‘‘अवैध’’ वेबसाइट बंद की गईं तथा 4,551ऑनलाइन मंचों को चेतावनी नोटिस जारी किए गए। आलोचकों का आरोप है कि सरकार ने यह कदम आलोचनात्मक सामग्री की वजह से उठाया है जिसे वह पसंद नहीं करती।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़