एक हफ्ते में 10 धमाकों से दहला चीन, क्या ड्रैगन कुछ छिपाने की कर रहा कोशिश?

China
अभिनय आकाश । Nov 10 2021 7:23PM

चीन में 7 दिनों में कम से कम 10 रहस्यमय, उच्च तीव्रता वाले विस्फोट हुए हैं। कई लोग मारे गए हैं, कई घायल हुए हैं। जिसके बाद से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्या चीन कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है?

चीन में मीडिया स्वतंत्र नहीं है और वहां सरकार के खिलाफ कुछ भी नहीं लिखा या दिखाया जा सकता है। चीन देशभर में हुए ब्लास्ट की खबरों को दबाने की कोशिश में लगा है। चीन में 7 दिनों में कम से कम 10 रहस्यमय, उच्च तीव्रता वाले विस्फोट हुए हैं। कई लोग मारे गए हैं, कई घायल हुए हैं। जिसके बाद से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्या चीन कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है? ये विस्फोट दुर्घटनाएं थीं या समन्वित, हालांकि इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। किसी भी देश में एक हफ्ते के भीतर दस विस्फोट होना वाकई में एक बड़ी खबर है और वो भी कोई यमन या अफगानिस्तान की बात नहीं हो रही है बल्कि बात चीन की है। ऐसे में क्या है पूरा मामला इसको समझने की कोशिश करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's Newsroom। Nawab Malik ने फडणवीस पर लगाया आरोप तो शेलार ने कहा- बम फुस्सी निकला

सबसे पहले आपको बताते हैं कि कब और कहां ये धमाके हुए

पहली विस्फोट की खबर 21 अक्टूबर को सामने आई जब चीन के लियाओनिंग प्रांत के रेस्तरां में गैस विस्फोट की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। पांच लोगों की इस विस्फोट की वजह से मौत हो गई जबकि 47 लोग घायल हो गए। अगले दिन एक और विस्फोट की खबर सामने आई जब 22 अक्टूबर को चीन के इनर मंगोलिया में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से होने से 4 की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दो दिन बाद दो और विस्फोट चीन में हुए। एक वफांगदियान शहर में और नानजिंग विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में दूसरा विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण दो लोगों की मौत हो गई। अगले ही दिन एक अन्य विश्वविद्यालय शांडोंग में विस्फोट हुआ। 26 अक्टूबर को तीन उच्च तीव्रता के विस्फोट शांडोंग, गुआंनडोंग और जियानक्सी में हुए। विस्फोट का सिलसिला 27 अक्टूबर को भी जारी रहा बस शहर बदलते रहे। इस बार तियानजिन में विस्फोट हुए। 

इसे भी पढ़ें: मदद के नाम पर कर्ज के भंवर में फंसाने की चीनी फितरत पर भारत का तंज, UNSC में कहा- हमारी सहायता किसी को कर्जदार नहीं बनाती

चीन में हुए इन धमाकों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ये महज कोई दुर्घटनाएं है या फिर एक सुनियोजित अटैक। क्या इन धमाकों के जरिये किसी समुदाय विशेष या ग्रुप को निशाना बनाया जा रहा है। रेस्तरां हो या सड़के या फिर प्रयोगशालाएं इन जगहों में विस्फोट के पीछे क्या कोई राज छिपा है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई साक्ष्य सामने नहीं आया है, लेकिन जब बात चीन जैसे देश की हो तो संदेह अपने आप ही उठने लग जाते हैं। चीन में इस वक्त सीपीसी के 100 सालों का जश्न जोरों शोरों से मनाया जा रहा है। शी जिनपिंग  माओ से भी बड़े नेता की छवि बनाने में लगे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़