मदद के नाम पर कर्ज के भंवर में फंसाने की चीनी फितरत पर भारत का तंज, UNSC में कहा- हमारी सहायता किसी को कर्जदार नहीं बनाती

UNSC
अभिनय आकाश । Nov 10 2021 2:16PM

विदेश राज्य मंत्री डा.राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि भारत ने परिषद को सूचित किया कि उसने हमेशा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का सम्मान करते हुए अपने विकास साझेदारी प्रयासों के साथ दुनिया भर में वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। हालांकि, इसने कहा कि सहायता प्रदान करना ऋणग्रस्तता पैदा करने का कोई रूप नहीं था।

चीन का पुराना फार्मूला है इन्वेस्टमेंट और व्यापार के लुभावने वादे। श्रीलंका हो या मालदीव पाकिस्तान हो या नेपाल, इन देशों में खूब इनवेस्ट करता है और तरक्की के सपने बेचता है और फिर इसी कर्ज की राह अपने सामरिक हित साधता है। भारत ने चीन के इसी पुराने फॉर्मूले पर निशाना साधा है। भारत ने चीन पर तीखा प्रहार करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से कहा कि किसी भी देश की सहायता कर उसे कर्जदार नहीं बनाया है। अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा की देखभाल : बहिष्करण, असमानता और संघर्ष विषय पर आयोजित खुली बहस के दौरान विदेश राज्य मंत्री डा.राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि भारत ने परिषद को सूचित किया कि उसने हमेशा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का सम्मान करते हुए अपने विकास साझेदारी प्रयासों के साथ दुनिया भर में वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। हालांकि, इसने कहा कि सहायता प्रदान करना ऋणग्रस्तता पैदा करने का कोई रूप नहीं था बल्कि दूसरों को बढ़ने में सहायता करना था।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान संकट पर अजित डोभाल की अगुवाई में NSA की बैठक, चीन और पाक नहीं होंगे शामिल

विदेश राज्य मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि देश की नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत भारत के अफ्रीकी भागीदारों या किसी अन्य विकासशील देशों के साथ बेहतर संबंध उसी के प्रमाण थे। सिंह ने कहा, भारत ने हमेशा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का सम्मान करते हुए विकास साझेदारी के प्रयासों के साथ वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है और यह सुनिश्चित किया है कि हमारी सहायता, सदैव मांग-संचालित बनी रहे, रोजगार सृजन एवं क्षमता निर्माण में योगदान करे और किसी को कर्जदार बनाने जैसी स्थिति पैदा नहीं करे। भारत ने सुरक्षा परिषद की सदस्यता में लगातार "बहिष्करण और असमानता" को संबोधित करने का आह्वान किया, यह सवाल करते हुए कि विकासशील दुनिया की सही आवाज़ों को कब तक नकारा जाएगा। भारत ने रेखांकित किया कि शांति, सुरक्षा और शांति निर्माण के लिए वैश्विक ढांचे में सुधार की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: सूरज बनाने के दावे करने वाला चीन चिप बनाने के मामले में क्यों साबित हुआ फिसड्डी, ऑटो इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका

गौरतलब है कि भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मंच पर बयान ऐसे समय में आया है जब चीन अपनी महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) परियोजनाओं का उपयोग करके कर्ज के जाल और क्षेत्रीय आधिपत्य पर वैश्विक चिंता पैदा की है। चीन एशिया से लेकर अफ्रीका और यूरोप तक के देशों में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर भारी रकम खर्च करता रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसके तहत उसने सलाना 85 अरब डॉलर के करीब खर्च किए हैं। चीन की महत्वकांक्षा अब 42 देशों के लिए मुसबीत बनती जा रही है। अब इन देशों को चीन के 385 अरब डॉलर की चिंता सताने लगी है। एक स्टडी के अनुसार इन देशों पर चीन का कर्ज उनकी जीडीपी के 10% से अधिक पहुंच गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़