मददगार चीन पाकिस्तान के पेशावर में खोलेगा वीजा ऑफिस

china-will-open-visa-office-in-peshawar-pakistan
[email protected] । Sep 20 2019 2:55PM

यह केंद्र प्रदर्शनी, फिल्मों और प्रशिक्षण के जरिए लोगों को चीनी संस्कृति, साहित्य, कला एवं इतिहास से अवगत कराता है। केंद्र का दौरा करने के बाद याओ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के रशाकई में चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) का पहला छोटा आर्थिक क्षेत्र इस साल चालू हो जाएगा और यह कदम गरीबी उन्मूलन में मददगार होगा।

पेशावर। चीन ने पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पेशावर में वीजा कार्यालय खोलने का निर्णय किया है। पाकिस्तान के लिए चीन के राजदूत याओ जिंग ने चीनी दूतावास द्वारा यहां स्थापित ‘वन विंडो सेंटर’ का दौरा करने के बाद बृहस्पतिवार को इस संबंध में घोषणा की। वन विंडो सेंटर की स्थापना चीन की संस्कृति से लोगों को रूबरू कराने का एक मौका उपलब्ध कराने के मकसद से की गई है। 

इसे भी पढ़ें: अकबरुद्दीन ने की पाक की बेइज्जती, कहा- वह जितना नीचे झुकेगा, हम उतना ऊंचा उठेंगे

यह केंद्र प्रदर्शनी, फिल्मों और प्रशिक्षण के जरिए लोगों को चीनी संस्कृति, साहित्य, कला एवं इतिहास से अवगत कराता है। केंद्र का दौरा करने के बाद याओ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के रशाकई में चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) का पहला छोटा आर्थिक क्षेत्र इस साल चालू हो जाएगा और यह कदम गरीबी उन्मूलन में मददगार होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़