चीनी अरबपति संयुक्त राष्ट्र रिश्वत मामले में दोषी करार

Chinese Billionaire Developer Convicted in UN Bribery Case
[email protected] । Jul 28 2017 11:13AM

चीन के एक अरबपति को संयुक्त राष्ट्र के राजदूतों को अवैध तरीके से लाखों डालर की रिश्वत देने के मामले में दोषी पाया गया है। यह चीनी नागरिक मकाऊ में संयुक्त राष्ट्र का केंद्र बनाना चाहता था।

न्यूयार्क। चीन के एक अरबपति को संयुक्त राष्ट्र के राजदूतों को अवैध तरीके से लाखों डालर की रिश्वत देने के मामले में दोषी पाया गया है। यह चीनी नागरिक मकाऊ में संयुक्त राष्ट्र का केंद्र बनाना चाहता था। मैनहट्टन की संघीय अदालत ने चीन के एनजी लाप सेंग के खिलाफ यह फैसला सुनाया। सेंग को रिश्वत देने, षड़यंत्र रचने और धनशोधन का दोषी करार दिया गया।

अभियोजन पक्ष ने गुरुवार को अदालत में सबूत पेश किये कि सेंग ने वर्ष 2010 से वर्ष 2015 के दौरान संयुक्त राष्ट्र के दो राजदूतों को लाखों डॉलर की रिश्वत दी, ताकि वे संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन केन्द्र बनाने की उसकी परियोजना का समर्थन करें, लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने तर्क में कहा कि सेंग ने यह धन इसलिए दिया क्योंकि उससे इस परियोजना को रफ्तार देने के लिये भुगतान करने को कहा गया था। एक अभियोजक ने इस सप्ताह की शुरूआत में जूरी से सेंग को दोषी ठहराए जाने की अपील करते हुए कहा था कि उसने राजदूतों को रिश्वत दी है, ताकि वह मकाऊ में भी न्यूयार्क जितना बड़ा संयुक्त राष्ट्र केन्द्र बना सके, जिसे बचाव पक्ष के वकील ने खारिज कर दिया। अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जैनिस एचेनबर्ग ने संघीय अदालत जूरी से मंगलवार को कहा, ‘‘बचावकर्ता एनजी लाप सेंग ने संयुक्त राष्ट्र को भ्रष्ट किया।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़