हिलेरी के जीतने पर विदेशी दान स्वीकार नहीं करेगा क्लिंटन फाउंडेशन

[email protected] । Aug 19 2016 2:09PM

क्लिंटन फाउंडेशन ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अगर नवंबर में होने जा रहे आम चुनाव में जीत जाती हैं तो वह विदेशी दान स्वीकार करना बंद कर देगा।

वाशिंगटन। क्लिंटन फाउंडेशन ने घोषणा की है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अगर नवंबर में होने जा रहे आम चुनाव में जीत जाती हैं तो वह विदेशी दान स्वीकार करना बंद कर देगा। एबीसी न्यूज की कल की खबर के मुताबिक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने न्यूयॉर्क में अपने स्टाफ के लोगों से कहा है कि अगर हिलेरी चुनाव जीत जाती हैं तो फाउंडेशन सिर्फ अमेरिकी नागरिकों या स्वतंत्र दान संस्थाओं से ही दान स्वीकार करेगा। हिलेरी और उनकी बेटी चेल्सी क्लिंटन फाउंडेशन की निदेशक हैं। यह फाउंडेशन दुनियाभर में बड़े पैमाने पर धर्मार्थ कार्यक्रम चलाता है।

एबीसी न्यूज के मुताबिक फाउंडेशन की वैश्विक इकाई क्लिंटन ग्लोबल इनीशिएटिव की अंतिम बैठक सितंबर में बिग एप्पल में होगी चाहे चुनाव का परिणाम कुछ भी हो। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) के अध्यक्ष रेइंस प्रीबस और अन्य रिपब्लिकन नेताओं ने क्लिंटन फाउंडेशन द्वारा विदेशी दान स्वीकार करने की आलोचना की है। हालांकि इन नेताओं का कहना है कि यह फैसला बहुत देर से लिया गया है। प्रीबस ने कहा, ‘‘विवाद उठने के सालभर बाद अब जाकर हिलेरी क्लिंटन और क्लिंटन फाउंडेशन का बचाव किया जा रहा है, लेकिन यह प्रयास बहुत कम है और बहुत देर से शुरू किया गया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़