China में जानलेवा गर्मी ने तोड़ा 60 सालों का रिकॉर्ड, बीजिंग में Work From Home का आदेश जारी

China
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 6 2023 12:37PM

चीन की राजधानी में चिलचिलाती गर्मी के बीच बीजिंग ने नियोक्ताओं को बाहरी काम बंद करने का आदेश दिया क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (104 फ़ारेनहाइट) तक पहुंचने का अनुमान है।

जहां दुनिया के कई देशों में गर्मी ने अपना ताबड़तोड़ कहर बरपा रखा है। ऐसे ही देशों में से एक की गिनती में चीन भी आता है, जहां लोगों का भी गर्मी से बुरा हाल है। पंखे में भी पसीना आए, ऐसी गर्मी पड़ रही है। जिसकी वजह से लोग ठुट्टियां मनाने के लिए किसी ठंडी जगह का रुख कर रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस साल गर्मी ने चीन में 60 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और चिलचिलाती धूप की वजह से सैकड़ों लोग अभी तक जानलेवा लू के शिकार बने हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन ने दुनिया में किए सबसे अधिक साइबर हमले, अमेरिका दूसरे नंबर पर, अब क्यों दे रहा वैश्विक डेटा सुरक्षा पर ध्यान?

चीन की राजधानी में चिलचिलाती गर्मी के बीच बीजिंग ने नियोक्ताओं को बाहरी काम बंद करने का आदेश दिया क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (104 फ़ारेनहाइट) तक पहुंचने का अनुमान है। सरकारी विभागों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था कि बुजुर्ग और बीमार लोग अत्यधिक तापमान से बच सकें और इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया जाए। प्रासंगिक विभाग और इकाइयाँ हीटस्ट्रोक की रोकथाम और ठंडक के लिए आपातकालीन उपाय करेंगी। सरकार के नोटिस में कहा गया है कि नियोक्ताओं को आउटडोर परिचालन बंद कर देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: फ्यूचर साइबर, स्पेस या इनफॉर्मेशन वॉरफेयर, चीन हर किसी से आगे क्यों रहता है, कैसे काम करती है MSS और SSF, इसमें क्या किया गया रणनीतिक बदलाव

बीजिंग में 10 दिनों तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस (95 डिग्री सेल्सियस) से ऊपर दर्ज किया गया, जो 1961 के बाद सबसे लंबी अवधि है। यह बाढ़ के कारण दक्षिणी चीन में हजारों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि सरकार ने उत्तर में भीतरी मंगोलिया में संभावित बाढ़ के लिए अलर्ट जारी किया था।  उत्तर पूर्व में हेइलोंगजियांग और दक्षिण पश्चिम में तिब्बत और सिचुआन की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़