न्यूजीलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या 18 हुई

death-toll-in-new-zealand-volcano-eruption-18
[email protected] । Dec 15 2019 5:10PM

न्यूजीलैंड के व्हाइट आईलैंड में ज्वालामुखी फटने की घटना में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 18 हो गई। पुलिस उपायुक्त माइक क्लेमेंट ने कहा कि उनके शवों के समुद्र में जाने की पूरी संभावना है क्योंकि आखिरी बार सोमवार को उन्हें धारा के पास देखा गया था।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के व्हाइट आईलैंड में ज्वालामुखी फटने की घटना में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 18 हो गई। पुलिस ने बताया कि इनमें दो ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनके शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं। रविवार तड़के जमीन पर की गई खोज में इन दोनों का कुछ भी पता नहीं चल सका और गोताखोरों ने उन अटकलों के बीच दोपहर को समुद्र का रुख किया कि दोनों पानी में हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को जर्मनी का राजदूत बनाया

पुलिस उपायुक्त माइक क्लेमेंट ने कहा कि उनके शवों के समुद्र में जाने की पूरी संभावना है क्योंकि आखिरी बार सोमवार को उन्हें धारा के पास देखा गया था। उन्होंने कहा कि बचावकर्मी पूरी तरह संतुष्ट हैं कि जिस घाट के पास उन्होंने तलाश की, वहां कोई और शव नहीं था। गत सोमवार को ज्वालामुखी में विस्फोट होने के दौरान 47 लोग इस द्वीप पर मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़