Russian Nuclear Weapons की खेप की आपूर्ति पूरी हुई: बेलारूस के राष्ट्रपति

nuclear weapons
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मिसाइलों में लगाए जा सकने वाले अधिक शक्तिशाली परमाणु आयुध की तुलना में कम दूरी की मारक क्षमता वाले हैं।रूस ने कहा कि वह बेलारूस को भेजे गए हथियारों पर नियंत्रण बनाए रखेगा।

बेलारूस के राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि रूस ने उनके देश के लिए सामरिक परमाणु हथियारों की पूरी खेप भेज दी है। इस घोषणा ने पड़ोसी देश पोलैंड और क्षेत्र में अन्य जगहों पर चिंता बढ़ा दी है।

सेंट पीटर्सबर्ग में मॉस्को के नेतृत्व वाले आर्थिक मंच की एक बैठक में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बताया कि खेप की आपूर्ति अक्टूबर में पूरी हो गई, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने हथियार भेजे गए या इन्हें कहां तैनात किया गया है।

युद्ध के मैदान में उपयोग किए जाने वाले ये सामरिक परमाणु आयुध लंबी दूरी की मिसाइलों में लगाए जा सकने वाले अधिक शक्तिशाली परमाणु आयुध की तुलना में कम दूरी की मारक क्षमता वाले हैं।रूस ने कहा कि वह बेलारूस को भेजे गए हथियारों पर नियंत्रण बनाए रखेगा।

लुकाशेंको ने कहा कि उनके देश में रूसी परमाणु हथियारों की आपूर्ति का मकसद उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य पोलैंड की आक्रामकता को रोकना है। पोलैंड रूस के साथ युद्धरत यूक्रेन को सैन्य, मानवीय और राजनीतिक समर्थन दे रहा है तथा रूस एवं बेलारूस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने वाले देशों में शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़