अमेरिका ने तबाह करवाया था गाजा का अस्पताल? रूस ने किया बड़ा दावा

Gaza
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 21 2023 6:36PM

रूसी संसद के एक सदस्य ने कहा कि गाजा सिटी अस्पताल में हुए घातक विस्फोट के पीछे संयुक्त राज्य अमेरिका का हाथ हो सकता है। ड्यूमा सदस्य एंड्री गुरुल्योव ने क्रेमलिन द्वारा संचालित टेलीविजन चैनल रूस-1 पर एक उपस्थिति के दौरान बिना कोई सबूत पेश किए आरोप लगाया।

इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका और रूस के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। पहले तो अमेरिका की तरफ से पुतिन  की तुलना हमास से कर दी गई। अब रूस ने गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट के पीछे अमेरिका का हाथ होने की आशंका जताई है। रूसी संसद के एक सदस्य ने कहा कि गाजा सिटी अस्पताल में हुए घातक विस्फोट के पीछे संयुक्त राज्य अमेरिका का हाथ हो सकता है। ड्यूमा सदस्य एंड्री गुरुल्योव ने क्रेमलिन द्वारा संचालित टेलीविजन चैनल रूस-1 पर एक उपस्थिति के दौरान बिना कोई सबूत पेश किए आरोप लगाया। अल-अहली अरब बैपटिस्ट अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इज़राइल और हमास ने एक दूसरे पर दोषारोपण किया है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Israel-Hamas War अब किस दिशा में जा रही है? क्या दोनों ओर के आम लोग ऐसे ही मरते रहेंगे?

एंड्री गुरुल्योव ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि एक निर्देशित बम वहां गिरा। इससे भी अधिक, यहां एक बारीकियां है। अमेरिकी नौसेना के युद्धपोतों का जिक्र करते हुए कहा कि आज एक अमेरिकी विमान वाहक समूह ने इजरायल के तट पर संपर्क किया। जिन्हें इजरायल पर हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद पूर्वी भूमध्य सागर में तैनात किया गया था। एंड्री गुरुल्योव ने आगे कहा कि गोली चलाने का आदेश इज़रायली क्षेत्र पर एक स्थिर कमांड सेंटर से या विमान वाहक पोत पर एक जहाज-आधारित नियंत्रण केंद्र से आ सकता था।  

इसे भी पढ़ें: बुराई पर अच्छाई की जीत होगी... मां दुर्गा का नाम लेकर हमास पर टूट पड़ा इजरायल, दुनिया हैरान

गाजा के एक अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। इस अस्पताल में पहले से घायल मरीजों की भरमार थी और अन्य फलस्तीनी नागरिक भी यहां शरण लिए हुए थे। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। हमास ने इसे इजराइल का हवाई हमला बताया जबकि इजराइल की सेना ने आरोप लगाया कि फलस्तीनी आतंकवादियों द्वारा दागे गए रॉकेट के निशाना चूकने से यह विस्फोट हुआ। मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 500 लोग मारे गए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़