Trump ने कराया सनी लियोनी का झगड़ा? खुलासे से अमेरिका दंग

Trump
AI Image
अभिनय आकाश । Aug 14 2025 12:44PM

अपने बयान से पलटने का उनका पुराना इतिहास रहा है। भारत और अमेरिका के बीच के टैरिफ विवाद के बीच हिंदुस्तान में जहां ट्रंप को लेकर नाराजगी है, वहीं ट्रंप के खुद के देश में भी आलोचना हो रही है। इसी बीच सनी लियोनी ने बीबीसी से बातचीत के दौरान ट्रंप को लेकर पूछे गए सवाल पर विस्तार से अपनी राय रखी है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो खुद को सबसे ज्यादा ताकतवर मानते हैं, खुद को सबसे अक्लमंद समझते हैं। सोचते हैं कि वो शांति के मसीहा हैं। लेकिन अमेरिका का तो पुराना इतिहास रहा है कि दो देशों को लड़ाओ और शांति दूत बनकर मामला सुलझाओ। शायद ऐसा ही ट्रंप पिछले कुछ वक्त से करने की कोशिश में लगे हैं। भारत पाकिस्तान के मुद्दे पर शांति का मसीहा बनने का ख्वाब तो हिंदुस्तान ने चकनाचूड़ कर दिया। बौखलाहट में भारत पर रूस का बहाना बनाकर 50 प्रतिशत का टैरिफ बम भी फोड़ दिया। इसके अलावा ट्रंप के नाम बार बार यू-टर्न लेने का खिताब भी जुड़ गया है। अपने बयान से पलटने का उनका पुराना इतिहास रहा है। भारत और अमेरिका के बीच के टैरिफ विवाद के बीच हिंदुस्तान में जहां ट्रंप को लेकर नाराजगी है, वहीं ट्रंप के खुद के देश में भी आलोचना हो रही है। इसी बीच सनी लियोनी ने बीबीसी से बातचीत के दौरान ट्रंप को लेकर पूछे गए सवाल पर विस्तार से अपनी राय रखी है। 

इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त को होने वाली है ट्रंप-पुतिन की मुलाकात, उससे पहले ही किम जोंग ने पलट डाला पूरा खेल

जब एंकर ने सनी लियोनी से ट्रंप को लेकर सवाल पूछा तो पहले तो सनी ने कहा कि ये तो बड़ा टफ सवाल आपने पूछ लिया। फिर उन्होंने कहा कि मैंने उनके खिलाफ कैलिफोर्निया में माहौल बनते देखा है। सोचिए कि हम अपने घर में गेट टूगेदर करने से बचते थे। ताकी यहां आकर अगर उनका जिक्र छिड़ गया तो फिर हम दोस्तों में लड़ाई छिड़ जाएगी। पर हम ऐसा नहीं चाहते थे। सनी लियोनी ने कहा कि मेरी राय उनके बारे में मिलती -जुलती है। दरअसल, ये एक बहुत मुश्किल सवाल है क्योंकि मैंने उनके खिलाफ बहुत जबरदस्त एंटी माहौल देखा है। कोविड के दौरान कैलिफोर्निया में मेरे घर में एक नियम था। सनी लियोनी ने बताया कि कि दोस्तों के साथ राजनीति की बात नहीं होगी, क्योंकि इससे दोस्ती खतरे में पड़ सकती थी। बात ट्रंप की करूं तो देखिये या तो लोग उनसे नफरत करते हैं या बहुत पसंद करते हैं, बीच में कुछ नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: क्या पीएम नरेंद्र मोदी के सितंबर अमेरिकी दौरा से आपसी रिश्तों में जमी बर्फ कुछ पिघलेगी? समझिए मायने!

फिर सनी लियोनी ने कहा कि ट्रंप की कुछ बातें मुझे पसंद हैं, लेकिन कुछ ऐसी हैं कि मैं सोचती हूं। हे भगवान, अब बोलना बंद करो। मैं चाहती हूं कि लोग अपने चुने हुए नेता को प्यार करें। सनी लियोनी का ये बयान सामने आया जिसमें उन्होंने ये भी कहा कि कुछ मुद्दों पर ट्रंप की नीतियां मुझे सही लगती हैं, जबकि कुछ समझ से परे हैं। मैं उस बीच वाले इंसान की तरह हूं, जो चाहता है कि हम उस इंसान को प्‍यार करें जिसे हमने चुना है। अमेरिका में लंबे वक्त तक रहने वाली और वहां कि एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली सनी लियोनी जब भारत आईं और भारत में ही वो शेटल हो चुकी हैं। ट्रंप को लेकर उनका ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़